आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. प्रतिष्ठित स्मार्टफोन मेकर कंपनी Apple ने अपने दो नए मॉडल iPhone 6 और iPhone 6 Plus लॉन्च कर दिए हैं.
भारतीय समय के मुताबिक सोमवार रात 10:30 बजे कैलिफोर्निया के एप्पल
हेडक्वार्टर में कंपनी के सीईओ टिम कुक ने दोनों मॉडल को लॉन्च किया.
iPhone 6 और iPhone 6 Plus को iPhone 5S के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा तेज बताया जाता है.
आईफोन 6 आईपॉड टच पर बेस्ड है और इसकी स्क्रीन 4.7 इंच की है.
जबकि आईफोन 6 प्लस में 5.5 इंच का डिस्प्ले है.
इन दोनों मॉडल के साथ ही कंपनी ने iOS8 भी लॉन्च कर दिया है.
iPhone6 और iPhone6 प्लस के साथ एप्पल वॉच लेने का विकल्प भी होगा. इस वॉच को आप अपने फोन से जोड़ सकेंगे और इसके जरिये ही फोन को ऑपरेट कर सकेंगे. इसके लिए फोन को हाथ लगाने की जरूरत नहीं होगी.
iPhone6 6.9mm पतला है, यानी यह Apple के अब तक के किसी भी प्रोडक्ट से पतला है.
आईफोन 6 और 6 प्लस की स्क्रीन Ion-strengthened glass से बनी है जो इसे सबसे मजबूत स्क्रीन का दर्जा दिलाता है.
आईफोन 6 का स्क्रीन रेजॉल्यूशन 750 x1334 pixel है, जबकि आईफोन 6 प्लस 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के रेटिना HD डिस्प्ले से लैस है.
बताया जाता है कि iOS8 (64 bit) को बड़ी स्क्रीन को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
आईफोन 6 प्लस में वाईफाई कॉलिंग की नई और अनोखी सुविधा दी गई है, जो यूजर्स को खूब पसंद आने वाली है.
दोनों ही मॉडल में 8 मेगापिक्सल LED फ्लैश से लैस रियर कैमरा है.