देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही की अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. बैंक की आर्थिक सेहत अब धीरे-धीरे सुधर रही है. बैंक का शुद्ध एकल घाटा 31 मार्च को समाप्त तिमाही में घटकर 697.20 करोड़ रुपये पर रह गया. (Photo: File)
2/9
दरअसल, भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 14,000 करोड़ रुपये के घोटाले के कारण बैंक की माली हालत पर बुरा असर पड़ा था. इन दोनों की धोखाधड़ी की वजह से पिछले करीब दो वर्षों में बैंक को बड़ा नुकसान हुआ है. (Photo: File)
3/9
फंसे हुए कर्ज के लिए प्रावधान में कमी किए जाने से पीएनबी बैंक का घाटा कम हुआ है. धीरे-धीरे बैंक अपनी पुरानी रफ्तार को पकड़ रहा है. पंजाब नेशनल बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 4,750 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. जबकि 2019-20 की चौथी तिमाही में अब 697.20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. (Photo: File)
Advertisement
4/9
अगर आय की बात करें तो 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 16,388.32 करोड़ रुपये हो गई. जबकि 2019 की अंतिम तिमाही (जनवरी से मार्च) के बीच यह आंकड़ा 14,725.13 करोड़ रुपये पर था. (Photo: File)
5/9
वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक को 363.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. बैंक को वित्त वर्ष 2018-19 में 10,026.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. बैंक के लिए यह बड़ी राहत की खबर है. (Photo: File)
6/9
पीएनबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस मल्लिकार्जुन राव ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बैंक ने 10,000 करोड़ रुपये की कैश रिकवरी की है. उन्होंने कहा कि बैंक को चालू वित्त वर्ष के दौरान 6,000-8,000 करोड़ रुपये की रिकवरी की उम्मीद है. (Photo: File)
7/9
एनपीए में भी कमी
PNB की NPAs मार्च, 2020 के आखिर में कुल लोन के 14.21 फीसदी पर रह गईं. पिछले साल मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 15.50 फीसद पर था. (Photo: File)
8/9
गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसका मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक से तकरीबन 14,000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने के मामले में मुख्य आरोपी हैं, जो गारंटी पत्र जारी करने में कथित धोखाधड़ी से जुड़ा है. मालूम हो कि जनवरी 2018 में पीएनबी घोटाले के उजागर होने के बाद से सीबीआई और ईडी मामले की जांच कर रही है. (Photo: File)
9/9
दोनों जनवरी 2018 में ही जांच शुरू होने से पहले ही देश छोड़कर फरार हो गए थे. नीरव मोदी को मार्च 2019 में लंदन में गिरफ्तार किया गया था, तबसे वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में है. उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अभी लंबित है. (Photo: File)