सरकारी कंपनियों का शेयर बाजार में खराब प्रदर्शन
शेयर बाजार में सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन भी पिछले एक दशक में काफी खराब रहा है. जनवरी 2010 से अब तक सेंसेक्स 17,464 से बढ़कर करीब 38 हजार के आसपास चल रहा है, लेकिन इस दौरान सरकारी कंपनियों के BSE PSU इंडेक्स 47 फीसदी गिरकर 9,531 से घटकर 5,049 पर पहुंच गया.