scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली

एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली
  • 1/6
शेयर बाजार में लगातार कई दिनों तक दबाव के बाद बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 996 अंक चढ़कर 31,605 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 286 अंक चढ़कर 9315 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी में एकतरफा रैली देखने मिली, जो 1270 अंक चढ़कर 18,711 पर बंद हुआ. (Photo: Getty)
एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली
  • 2/6
वैसे तो तमाम बैंकिंग शेयर एकतरफा भाग रहा था. लेकिन एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी का रुख रहा. कारोबार के अंत में एक्सिस बैंक के शेयर NSE पर 14.24 फीसदी बढ़कर 389.90 पर बंद हुआ, कारोबार के दौरान शेयर 15 फीसदी मजबूत होकर 392.50 रुपये के भाव तक पहुंचा. (Photo: Getty)
एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली
  • 3/6
इससे पहले मंगलवार को एक्सिस बैंक का 341 रुपये पर बंद हुआ था. एक दिन की तेजी में बैंक का मार्केट कैप करीब 14,400 करोड़ बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सिस बैंक में शानदार रैली के पीछे एक खबर है. (Photo: Getty)
Advertisement
एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली
  • 4/6
खबर है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म कारलाइल एक्सिस बैंक में 8 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकता है. जानकार बता रहे हैं, इसी खबर से शेयर को बल मिला है. (Photo: Getty)

एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली
  • 5/6
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार PE फर्म कारलाइल एक्सिस बैंक में 8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करीब 100 करोड़ डॉलर का निवेश कर सकती है. इसको लेकर मैनेजमेंट स्तर पर बात चल रही है. हालांकि बैंक की तरफ से अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसलिए खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है. (Photo: Getty)

एक 'खबर' और निवेशक मालामाल! AXIS बैंक के शेयरों में 15% की रैली
  • 6/6
गौरतलब है कि पिछले एक साल में एक्सिस बैंक के शेयर की खूब पिटाई हुई है. 27 मई 2019 को 812 रुपये प्रति शेयर था, जो 27 मई 2020 को 389 रुपये पर है. एक साल के अंदर शेयर में 50 फीसदी से ज्यादा गिरा है. शेयर F&O सेगमेंट में ट्रेड करता है, इसलिए इसमें सर्किट लिमिट नहीं है. बैंक को मार्च तिमाही में करीब 1388 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. (Photo: Getty)
Advertisement
Advertisement