देश के चार बड़े शहरों दिल्ली-NCR, मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता में प्रॉपर्टी की कीमतें आसमान छूती जा रही है. दिसंबर 2011 और जनवरी 2012 के बीच वैल्यूएशन के मुताबिक देश के इन चार बड़े शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में अच्छा खासा इजाफा देखा गया है. आइये देखें इस दरम्यान इन शहरों के किन इलाकों में प्रापर्टी की कीमतों में हुआ अधिकतम बदलाव....
बैंगलोर के हेब्बल में जहां सर्वाधिक 42 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं ओल्ड मद्रास रोड में कीमतें कुछ कम 11 फीसदी तक ही बढ़ पाई है.
दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में नोएडा सेक्टर 104 में कीमतें 58 फीसदी तक बढ़ गई हैं.
कोलकाता में जाधवपुर इलाके में जहां 12.5 फीसदी का रिटर्न मिला है वहीं ईएम बाईपास में 37 फीसदी तक के रिटर्न देखने को मिले हैं.
मुंबई के पनवेल इलाके में दामों में सर्वाधिक 55 फीसदी तक कीमतें बढ़ी हैं वहीं विरार जैसे इलाकों में महज 21 फीसदी का रिटर्न मिला है.