scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं

EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 1/8
हाल ही में कर्मचारी भव‍िष्य निध‍ि संगठन (EPFO) ने पीएफ खाते पर मिलने वाली ब्याज दर की घोषणा की थी.  वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए पीएफ खाते पर 8.55 फीसदी ब्याज मिलना है. जल्द ही इसे सब्सक्राइबर्स के खातों में क्रेडिट किया जाएगा. इस बीच हम आपको बता रहे हैं आपको आपके पीएफ खाते के साथ मिलने वाली 5 सुविधाओं के बारे में.
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 2/8
पीएफ खाता क्या है?
20 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनियां अपने हर कर्मचारी के वेतन से 12 प्रतिशत पीएफ के तौर पर काटती हैं. वहीं कंपनियां भी अपनी ओर से 12 फीसदी जमा करतीं हैं.  इसमें से 8.33 फीसदी इम्प्लॉइज पेंशन स्कीम (ईपीएस) में और बचा हुआ 3.67 प्रतिशत इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (ईपीफ) में इनवेस्ट किया जाता है.
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 3/8
ईपीएफ पर मिलने वाला ब्याज आपके पीएफ खाते में जमा होता रहता है. इसे रिटायरमेंट, नौकरी छोड़ने या फिर कर्मचारी की मृत्यु होने पर निकाला जा सकता है.
Advertisement
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 4/8
नौकरी के बीच निकाल सकते हैं पैसे:
घर निर्माण, हायर स्टडीज, शादी-विवाह समारोह या गंभीर बीमारी के इलाज के लिए नौकरी के दौरान ही आप पीएफ विद्ड्रॉ कर सकते हैं. हालांकि हर काम के लिए पूरे पीएफ में से आप कितना फीसदी निकाल पाएंगे, इसकी दरें तय है.
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 5/8
हर तिमाही में तय होती हैं ब्याज दरें:
आपके पीएफ खाते पर आपको कितना ब्याज मिलेगा, यह हर ति‍माही में निर्धारित होता है.
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 6/8
कर सकते हैं ज्यादा योगदान:
कर्मचारी अपनी इच्छा अनुसार यदि चाहें तो ईपीफ में 12 फीसदी से अधिक का भी योगदान कर सकते हैं.
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 7/8
मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस: 
आप मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिये भी पीएफ बैंलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ ने नंबर जारी किया है. उमंग ऐप से भी आप अपना ईपीएफ बैलेंस पता कर सकते हैं.
EPFO खाता: ऑनलाइन निकासी समेत आपको मिलती हैं ये 5 सुविधाएं
  • 8/8
पीएफ निकालें ऑनलाइन:
आप पीएफ ऑनलाइन व‍िद्ड्रॉ कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका पीएफ खाता आधार से लिंक हो.  (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement