scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट

राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 1/7
शेयर बाजार के बड़े निवेशकों में से एक राधाकिशन दमानी का नाम जिन शेयरों से जुड़ जाता है. उस शेयर की चाल बदल जाती है. सोमवार को जैसे ही ये खबर सार्वजनिक हुई कि राधाकिशन दमानी ने BF UTILITIES में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. मंगलवार को इस शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिला.  (Photo: File)
राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 2/7
दरअसल, राधाकिशन दमानी के हिस्सा खरीदने की खबर के बाद मंगलवार को BF UTILITIES में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है. जून तिमाही में राधाकिशन दमानी ने 1.3 हिस्सेदारी खरीदी थी. (Photo: File)
राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 3/7
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक जून में राधाकिशन दमानी के पास  BF Utilities के 4,91,000 इक्विटी शेयर थे. कहा जाता है कि Avenue Supermarts के प्रमोटर राधाकिशन दमानी उन शेयरों में निवेश करते हैं, जिनपर उन्हें पूरा विश्वास होता है. (Photo: File)
Advertisement
राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 4/7
मंगलवार को वैसे तो शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन BF Utilities के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया, बीएसई पर 10 फीसदी की उछाल के साथ ये शेयर 220.95 पैसे पर था. (Photo: File)
राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 5/7
राधाकिशन दमानी वैसे तो चमक-दमक से दूर रहते हैं, लेकिन जब मदद की बात आती है तो वो पीछे नहीं रहते हैं. कोरोना संकट के बीच पिछले दिनों दमानी ने अपने समूह की कंपनी  Bright Star Investments के जरिये पीएम-केयर्स में 100 करोड़ रुपये दिए थे. (Photo: File)
राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 6/7
भारत में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद राधाकिशन दमानी सबसे अमीर शख्स हैं. मार्च 2017 में एवेन्यू सुपरमार्केट का आईपीओ आने के बाद दमानी को भारत का रिटेल किंग कहा जाने लगा. (Photo: File)
राधाकिशन दमानी ने खरीदे इस कंपनी के शेयर, लग गया अपर सर्किट
  • 7/7
राधाकिशन ने साल 2002 में मुंबई के एक उपनगरीय इलाके से खुदरा कारोबार की शुरुआत की थी. इसके अलावा तंबाकू से लेकर बीयर उत्पादन तक से जुड़ीं तमाम कंपनियों में दमानी ने शेयर खरीद रखे हैं. वह मुंबई के अलीबाग में 156 कमरों वाले ब्लू रेजॉर्ट के मालिक हैं. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement