10. कृषि बीज, तकनीक, बिजली, कर्ज और बीमा वगैरह की आसान उपलब्धता आश्वस्त करें. जमीन पट्टे पर देने और ट्रैक्टर जैसे संसाधनों के लिए सहकारी साझेदारी को इजाजत दें. किसानों को गोदामों, ग्रामीण उद्योगों और अंतिम उपभोक्ताओं तक अधिक पहुंच का तरीका बनाएं. परिवहन और इंटरनेट की आसानी से उपलब्धता हो. कीमत और खरीद में अनुचित सरकारी दखलअंदाजी को खत्म करें. रकबे पर आधारित नकद ट्रांसफर के जरिये सब्सिडी खत्म करने का हर्जाना किसानों को दें. कुछ किसानों को कृषि छोड़ने को सक्षम बनाएं, ताकि बाकी बचे लोगों की माली हालत सुधरे.