पहली जनवरी से रेल सफर महंगा हो गया है, रेलवे ने यात्री किराये में 1 पैसे से लेकर 4 पैसे तक की बढ़ोतरी कर दी है. लोकल ट्रेन के किराया कोई इजाफा नहीं किया है. ऑर्डिनरी नॉन एसी, नॉन-सबअर्बन किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जबकि नन एसी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में इजाफा किया गया है. वहीं एसी ट्रेनों में एसी चेयरकार, थर्ड टियर एसी, टू टियर एसी और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में 4 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है.
दरअसल लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों पर किराये का ज्यादा असर
पड़ने वाला है. रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया
गया है. इसके अलावा पहले से बुक हो चुकीं टिकटों पर बढ़ोतरी का असर नहीं
होगा. किराये में बढ़ोतरी शताब्दी, राजधानी ट्रेनों पर भी लागू होगी.
आम यात्री पर 1 पैसे से 4 पैसे प्रति किलोमीटर किराये में इजाफे से क्या
असर होगा, इस बारे में हम आपको आसान तरीके से समझाते हैं.
दिल्ली से पटना (स्लीपर क्लास)
दिल्ली से पटना की दूरी 1072 किलोमीटर है. उदाहरण के तौर दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में बढ़ोतरी से पहले स्लीपर क्लास का किराया 470 रुपये था. रेलवे से स्लीपर क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है. ऐसे में अब 2142 पैसे ज्यादा किराये वसूले जाएंगे, यानी करीब साढ़े 21 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ेगा. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली से पटना का स्लीपर क्लास में किराया 491.50 रुपये हो गया है.
दिल्ली से पटना (एसी क्लास)
पटना से दिल्ली के बीच एसी-3 का किराया 1,320 रुपये है. रेलवे ने एसी-3 के किराये में 4 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस हिसाब से किराये में 43 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है और नया किराया लगभग 1,363 रुपये हो गया है. इसी तरह से एसी चेयरकार, एसी-2, एसी-1 के किराये में 43 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
दिल्ली से मुंबई (स्लीपर क्लास)
दिल्ली से मुंबई की दूरी 1384 किलोमीटर है. उदाहरण के तौर दिल्ली से मुंबई के लिए बढ़ोतरी से पहले स्लीपर क्लास का करीब 602 रुपये लिया जाता था, जिसमें अब 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में अब 2768 पैसे ज्यादा किराये वसूले जाएंगे, यानी करीब साढ़े 27.50 रुपये ज्यादा किराया देना पड़ेगा. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली से मुंबई का स्लीपर क्लास में किराया करीब 630 रुपये हो गया है.
दिल्ली से मुंबई (एसी क्लास)
दिल्ली से मुंबई के बीच इजाफे के बाद एसी-3 का किराय 1715 रुपये हो गया है. रेलवे ने एसी-3 के किराये में 4 पैसे की बढ़ोतरी की है. इस हिसाब से किराये में 55 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इसी तरह से एसी चेयरकार, एसी-2, एसी-1 के किराये में भी 55 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
दिल्ली से कोलकात (स्लीपर क्लास)
दिल्ली से कोलकात के बीच स्लीपर क्लास का किराया बढ़कर 635 रुपये हो गया है. दिल्ली से कोलकाता की दूरी 1447 किलोमीटर है. इस हिसाब से स्लीपर क्लास के किराये में करीब 29 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
दिल्ली से कोलकात (एसी क्साल)
दिल्ली-कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस की बात करें तो अब इसमें किराया बढ़कर 2,865 रुपये हो गया है. इसमें 4 पैसे प्रति किलोमीटर के मुताबिक करीब 58 रुपये का इजाफा किया गया है. इसी तरह से एसी चेयरकार, एसी-2, एसी-1 के किराये में भी 58 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.