scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम

सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 1/7
आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करना अभी के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होगा. दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए ड्रोन खरीदे हैं.
सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 2/7
रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे की संपत्तियों की निगरानी करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निंजा नाम के ड्रोन खरीदे गए हैं.
सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 3/7
पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘‘आसमान में नजर: निगरानी प्रणाली में सुधार करते हुए रेलवे ने हाल ही में निंजा ड्रोन खरीदे हैं. समय पर टैकिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गड़बड़ी के समय जरूरी कदम उठाने जैसी सुविधा से लैस ड्रोन रेलवे परिसंपत्तियों की निगरानी बढ़ाएंगे और यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. ’’
Advertisement
सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 4/7
रेल मंत्रालय के एक बयान के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रेलवे सुरक्षा के लिए ड्रोनों के व्यापक उपयोग की योजना बनायी है.

सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 5/7
बयान के मुताबिक दक्षिणपूर्व रेलवे, मध्य रेलवे, रायबरेली की मॉडर्न कोचिंग फैक्ट्री, और दक्षिण पश्चिम रेलवे के लिए 31.87 लाख रूपये की लागत से आरपीएफ ने अबतक नौ ड्रोन खरीदे हैं.

सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 6/7
आरपीएफ की 97.52 लाख रूपये की लागत से भविष्य में 17 और ऐसे ड्रोन खरीदने की योजना है. मंत्रालय का कहना है कि ड्रोन रेलवे की परिसंपत्तियों की निगरानी, यार्डों ,कार्यशालााओं एवं कारशेड की सुरक्षा में मदद कर सकते हैं.

सफर पर यात्रियों को मिलेगी सुरक्षा की गारंटी! रेलवे ने उठाया ये कदम
  • 7/7
इनका उपयेाग जुआ, कूड़ा फेंके जाने, रेल परिसर में फेरी लगाने जैसे अपराधी और असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी के लिए किया जा सकता है.
Advertisement
Advertisement