scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार

विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 1/8
प्याज अभी भी आम आदमी को रुला रहा है. विदेशों से प्याज आयात के बावजूद 50 रुपये किलो से ऊपर भाव बना हुआ है. आम आदमी इस उम्मीद में है कि उसे कब कम दाम पर प्याज मिलेगा. इस बीच ऐसी खबर है कि सरकारी स्टॉक में पड़े प्याज के खरीदार नहीं मिल रहे हैं. अगर खरीदार नहीं मिले तो स्टॉक में रखा प्याज सड़ने लगेगा. (Photo: File)
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 2/8
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि केंद्र सरकार के स्टॉक में आयातित प्याज सड़ रहा है और राज्यों ने प्याज लेने से मना कर दिया है. राम विलास पासवान ने नई दिल्ली में कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक 18,000 टन प्याज का आयात किया है, जिसमें से सिर्फ 2,000 टन राज्यों ने खरीदा है, बाकी प्याज पड़ा हुआ है. केंद्र सरकार यह प्याज 22 रुपये किलो के हिसाब से राज्यों को दे रहा है.  (Photo: File)
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 3/8
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से देश के बाजारों में प्याज की घरेलू आवक बढ़ने के कारण कीमतों में गिरावट आई है, जिसके बाद आयातित प्याज की मांग कमजोर पड़ गई. कारोबारियों ने बताया कि विदेशी प्याज का जायका देसी प्याज जैसा नहीं है, इसलिए उपभोक्ता विदेशी प्याज खरीदना नहीं चाहते हैं. (Photo: File)
Advertisement
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 4/8
मानसून के आखिरी दौर में देश में हुई भारी बारिश से प्याज की फसल खराब होने के कारण पिछले साल के आखिरी तीन महीनों में प्याज के दाम में बेहद इजाफा हो गया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने करीब एक लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया ताकि उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को काबू किया जा सके. (Photo: File)
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 5/8
सरकार के आदेश पर विदेश व्यापार करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एमएमटीसी ने करीब 40,000 टन प्याज का आयात करने के सौदे किए, लेकिन विदेशों से प्याज आने पर कीमतों में नरमी आ गई है, जिसके कारण राज्यों ने आयातित प्याज खरीदने से हाथ खड़े कर दिए हैं. (Photo: File)
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 6/8
केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय में सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने आईएएनएस द्वारा मांगी गई जानकारी देते हुए बताया कि अब तक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने केंद्र सरकार से प्याज खरीदा है. (Photo: File)
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 7/8
अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 18,000 टन प्याज विदेशों से आ चुका है और 4,000 टन अगले 16 जनवरी तक आएगा. इसके बाद 25 जनवरी तक 9,000 टन और 30 जनवरी तक 4,000-5,000 टन प्याज विदेश से आने की संभावना है. (Photo: File)
विदेशी प्याज 22 रुपये किलो में बेच रही सरकार, नहीं मिल रहा खरीदार
  • 8/8
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में प्याज का खुदरा दाम बीते महीने जहां 150 रुपये प्रति किलो तक चला गया था वहां यह अब 40-80 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अगले कुछ हफ्तों में देश के राज्यों में खेतों से प्याज मंडियों में पहुंच जाएगा. ऐसे सरकारी स्टॉक में पड़े प्याज का फिर क्या होगा.  (Photo: File)
Advertisement
Advertisement