scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर

YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 1/9
येस बैंक को किसने डुबोया? यही सबसे बड़ा सवाल है और अब तमाम जांच एजेंसियां का गुनहगारों पर शिकंजा कसता जा रहा है. इस कड़ी में पहला नाम राणा कपूर है, राणा कपूर ने ही यस बैंक की नींव रखी थी. और अब बर्बादी के पीछे भी इन्हीं का हाथ बताया जा रहा है. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 2/9
जैसे से आरबीआई ने YES BANK को अपने कब्जे में लिया और बैंक से निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी, देशभर में हाहाकार मच गया. नोटबंदी की तरह एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जिन्होंने अपनी जमा-पूंजी यस बैंक में रखी थी, उनमें से कुछ लोग मायूस दिखे तो कुछ फूट-फूट कर रो पड़े. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 3/9
हालांकि इस बीच सरकार ने खाताधारकों को भरोसा दिया है कि किसी का एक रुपया नहीं डूबेगा, बस कुछ दिन की बात है और फिर स्थिति सामान्य हो जाएगी. लेकिन इस बीच सरकार ने यह भी कहा कि YES BANK को डुबोने में जिसका-जिसका हाथ है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. (Photo: Getty)
Advertisement
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 4/9
येस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को ED ने शनिवार को अब कब्जे में ले लिया और करीब 30 घंटे तक लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जांच एजेंसी का कहना है कि राणा कपूर सवालों के सही से जवाब नहीं दे रहे हैं. जबकि जांच के दायरा में अब राणा कपूर का पूरा परिवार आ गया है. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 5/9
ईडी ने राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले शनिवार को राणा कपूर की दोनों बेटियों के बयान भी रिकॉर्ड किए गए. ईडी अधिकारियों ने बेटी राधा कपूर के पति आदित्य खन्ना से भी पूछताछ की. इस बीच यस बैंक को लेकर आरबीआई की तीन ऑडिट रिपोर्ट्स की जांच सीबीआई कर रही है. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 6/9
सूत्रों का कहना है कि राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने कई शेल कंपनियों का गठन किया है, ताकि कथित रूप से रिश्वत में मिली रकम को खपाया जा सके. ईडी के पास इस बात के सबूत हैं कि डीएचएफएल को राणा कपूर की मदद से लोन दिया गया, जबकि डीएचएफएल इसे चुकाने में नाकाम था. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 7/9
रिपोर्ट के मुताबिक बिन्दू कपूर और उनकी तीन बेटियां राखी, रोशनी और राधा के नाम पर कई कंपनियां हैं. इन्होंने कथित रूप कई कॉरपोरेट घरानों से रिश्वत (किकबैक) लिया है. ये किकबैक कथित रूप से येस बैंक से लोन दिये जाने के एवज में मिला है. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 8/9
आरोप है कि ये किकबैक जटिल वित्तीय प्रक्रिया के तहत इन कॉरपोरेट घरानों से राणा कपूर की बेटियों को मिला. माना जा रहा है कि डीएचएफएल द्वारा DoIT अर्बन वेंचर नाम की कंपनी को 600 करोड़ रुपये का लोन किकबैक ही था, जो कि येस बैंक से मिले लोन को न चुकाने के एवज में मिला था. ईडी अब इन तमाम पहलुओं की जांच कर रहा है. (Photo: Getty)
YES BANK का 'कपूर' कनेक्शन, राणा की पत्नी-बेटी 61 कंपनियों में डायरेक्टर
  • 9/9
राणा कपूर की पत्नी बिन्दू कपूर फिलहाल 15 कंपनियां में डायरेक्टर हैं. जबकि बेटी रोशनी कपूर 23 कंपनियों की डायरेक्टर हैं, जबकि दूसरी बेटी राधा कपूर खन्ना 20 कंपनियों में डायरेक्टर पोस्ट पर हैं. इसके अलावा राणा कपूर के दामाद आदित्य भी कई कंपनियों के निदेशक हैं. जांच एजेंसियों की मानें तो इनमें से अधिकांश कंपनियों में एक ही निदेशक का समूह है. (Photo: Getty)
Advertisement
Advertisement
Advertisement