टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने गुरुवार को अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो के साथ रतन टाटा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शब्द भी लिखे हैं. रतन टाटा ने लगभग 3 महीने पहले ही इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है. उन्होंने इस फोटो #ThrowbackThursday के साथ शेयर की है. (Photo: File)
रतन टाटा के मुताबिक उनकी यह तस्वीर लॉस एंजेलिस में ली गई थी. जब वह महज 25 साल के थे. इंस्टा पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं इसे बुधवार को ही पोस्ट करने वाला था, लेकिन फिर मुझे 'थ्रोबैक्स' के बारे में बताया गया और वह गुरुवार को कैसे हो सकता था, तो यह लॉस एंजेलिस के दिनों की मेरी थ्रोबैक तस्वीर है.' (यही तस्वीर रतन टाटा ने शेयर की है)
इंस्टा पर रतन टाटा की इस तस्वीर को खूब पसंद की जा रही है, लोग तस्वीर में 25 साल के रतन टाटा को देखकर तारीफ में तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. क्योंकि रतन टाटा अब 82 साल के हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप किसी हॉलीवुड स्टार जैसे दिख रहे हैं. (Photo: File)
रतन टाटा अमेरिका में पढ़ाई और थोड़े समय काम करने के बाद 1962 में भारत लौटे थे, उस वक्त वे 25 साल के थे. इंस्टाग्राम पर रतन टाटा के 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. टाटा ग्रुप की तीसरी पीढ़ी के रतन टाटा का सबसे अहम रोल है. रतन टाटा ने कई ऐसे काम किए जिसने दुनियाभर में भारत को गौरवान्वित किया. (Photo: File)
आज के दौर में टाटा कंपनी घर-घर तक अपनी पहुंच बना चुकी है. नमक से लेकर ट्रक बनाने तक के बिजनेस से जुड़े टाटा ग्रुप का इतिहास करीब 150 साल पुराना है. साल 1868 में जमशेदजी टाटा ने टाटा ग्रुप की शुरुआत मुंबई के एक ट्रेडिंग फर्म से की थी जो आज दुनिया भर में अपना विस्तार कर चुकी है. (Photo: File)
1962 से टाटा ग्रुप में काम शुरू करने के बाद रतन टाटा ने 1991 में टाटा ग्रुप की कमान संभाली. उनकी अगुवाई में टाटा ग्रुप ने भारत समेत दुनियाभर में विस्तार किया. बता दें कि टाटा संस ग्रुप की अगुवा कंपनी है. टाटा संस की इक्विटी शेयर पूंजी का 66 फीसदी हिस्सा परोपकारी ट्रस्टों के पास है. ये ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका उत्पादन और कला-संस्कृति के लिए काम करते हैं. (Photo: File)
यही नहीं, टाटा अलग-अलग कंपनियों के जरिए 100 से अधिक देशों में कारोबार कर रही है. इस ग्रुप का टीसीएस के जरिए आईटी सेक्टर में दबदबा है तो वहीं टाटा स्टील ने भारत समेत दुनिया भर की स्टील इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. इसी तरह ऑटो इंडस्ट्री में टाटा मोटर्स समेत अन्य व्हीकल्स ने नाम कमाया है. (Photo: File)