scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा

घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 1/7
अगर घर में सोना पड़ा है और आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, अब गोल्ड लोन पर पहले के मुकाबले आपको ज्यादा लोन मिलेगा.
घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 2/7
इस संबंध में रिजर्व बैंक ने गुरुवार को जानकारी दी. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बताया कि पहले सोना के कुल मूल्य के मुकाबले 75 फीसदी राशि का लोन मिलता था.
घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 3/7
आरबीआई के मुताबिक अब इसे 90 फीसदी तक बढ़ाया गया है. हालांकि, यह सुविधा 31 मार्च 2021 तक के लिए है.

Advertisement
घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 4/7
आरबीआई ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब कोरोना संकट काल में गोल्ड की कीमत और लोन की डिमांड बढ़ी है. कोरोना काल में लोगों ने गोल्ड ज्वेलरी के बदले लोन लिया है.
घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 5/7
आपको बता दें कि इस तरह के लोन में गोल्ड ज्वेलरी को बतौर जमानत रखवाकर लोन दिया जाता है. देश के कई बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्ती ब्याज दर पर गोल्ड लोन की पेशकश कर रहे हैं.
घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 6/7
गोल्ड लोन की अच्छी बात ये है कि इसमें कागजी कार्रवाई बहुत जल्द हो जाती है और प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम है.
घर में पड़ा है सोना, अब बैंक देंगे ज्यादा लोन, RBI का तोहफा
  • 7/7
कुछ बैंक घर पर ही गोल्ड लोन मुहैया करा देते हैं. वहीं, कुछ बैंक में गोल्ड लेकर ब्रांच में जाना होता है. वहां सोने की कीमत निकाली जाती है और फिर ग्राहक को लोन मिलता है.
Advertisement
Advertisement