कब क्या हुआ?
- नवंबर 2003 में एक बैंकर राणा कपूर और उनके रिश्तेदार अशोक कपूर ने मिलकर यस बैंक की शुरुआत की.
- अगस्त 2004 में मुंबई में यस बैंक की पहली ब्रांच खुली.
- जून 2005 में बैंक का इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आम लोगों के लिए लॉन्च हुआ.
- नवंबर 2005 में यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर को एन्टरप्रन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला.
- मार्च 2006 में बैंक ने अपना पहला वित्त वर्ष के नतीजों का ऐलान किया. बैंक का प्रॉफिट 55.3 करोड़ रुपये जबकि रिटर्न ऑफ एसेट (ROA) 2 फीसदी रहा.
- अगस्त 2007 में यस इंटरनेशनल बैंकिंग की शुरुआत की.