scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!

Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 1/9
अब जियो (Jio) के नाम से शहर-शहर में पेट्रोल पंप खुलने वाले हैं. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटेन की एनर्जी कंपनी बीपी पीएलसी के बीच एक समझौता हुआ है. अब दोनों कंपनियों का साथ मिलकर भारत में पेट्रोल पंप के नेटवर्क को बढ़ाने पर फोकस होगा. (Photo: Getty)
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 2/9
दरअसल जियो-बीपी ब्रांड के बीच हुए समझौते के तहत भारत में पेट्रोल पंपों की संख्‍या मौजूदा 1400 से बढ़ाकर 5500 की जाएगी. कंपनी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरआईएल और बीपी ने भारत में नए ईंधन ब्रांड क्षेत्र में संयुक्‍त उद्यम की स्‍थापना के लिए एक बाध्‍यकारी समझौता किया है.
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 3/9
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मानें तो यह समझौता इससे पहले अगस्‍त में हुए शुरुआती समझौते से अलग है. इसमें कहा गया है कि जरूरी नियामकीय और अन्‍य मंजूरियां मिलने पर यह संयुक्‍त उद्यम 2020 की पहली छमाही में बन जाएगा.
Advertisement
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 4/9
फिलहाल देश में रिलायंस के कुल 1400 पेट्रोल पंप हैं. इसके अलावा कुछ एयरपोर्ट्स पर लगभग 30 विमान ईंधन स्‍टेशन भी हैं. इनका आरआईएल-बीपी के नए संयुक्‍त उद्यम द्वारा अधिग्रहण कर लिया जाएगा और भविष्‍य में इस नेटवर्क का विस्‍तार किया जाए.
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 5/9
इस नए करार के मुताबिक पेट्रोल पंप के विस्तार के लिए जो समझौते हुए हैं, उसमें आरआईएल के पास 51 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी, जबकि बीपी के पास 49 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी. इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीबी के बीच एक ज्वाइंट वेंचर बनाया गया है.
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 6/9
इससे पहले अगस्‍त में आरआईएल ने कहा था कि बीपी उसके मौजूदा पेट्रोल पंप कारोबार में 49 फीसदी हिस्‍सेदारी के लिए 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. रिलायंस और बीपी के बीच 2011 के बाद से यह तीसरा संयुक्‍त उद्यम समझौता है.
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 7/9
आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 2011 में बीपी ने रिलायंस के 21 तेल और गैस खोज और उत्‍पादन ब्‍लॉक में 30 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदी थी. यह हिस्‍सेदारी 7.2 अरब डॉलर में खरीदी गई थी.
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 8/9
उस समय एक अन्‍य 50:50 फीसदी हिस्‍सेदारी वाला संयुक्‍त उद्यम भी स्‍थापित किया गया था. इंडिया गैस सॉल्‍यूशंस नाम का यह संयुक्‍त उद्यम भारत में गैस की प्राप्ति और विपणन के लिए बनाया गया है. (Photo: Getty)
Jio नाम से शहर-शहर में खुलेंगे पेट्रोल पंप, इस विदेशी कंपनी से डील!
  • 9/9
देशभर इस समय कुल 66,408 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें से सार्वजनिक कंपनियों के 59,831 पंप हैं. सार्वजनिक तेल विपणन कंपनियों की योजना अपने इस नेटवर्क को दोगुना करने की है. रूस की रोजनेफ्ट प्रवर्तित नायरा एनर्जी, पूर्व में एस्‍सार ऑयल, के पास 5,453 पेट्रोल पंप हैं और उसकी योजना अगले दो-तीन साल में इनकी संख्‍या बढ़ाकर 7,000 करने की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement