कोरोना वायरस की वजह से कारों की बिक्री में भारी गिरावट आई है. अब बिक्री में रफ्तार देने के लिए ऑटो कंपनियां कई तरह की स्कीम्स लेकर आई हैं. अब रेनॉ इंडिया ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह की छूट का ऐलान किया है.
दरअल भारतीय बाजार में Renault की क्विड, डस्टर और पिछले साल लॉन्च हुई ट्राइबर की मजबूत पकड़ है. कंपनी इन तीनों कारों पर छूट ऑफर कर रही है. ऑफर में कैश छूट के साथ-साथ फाइनेंसिंग ऑप्शन भी हैं. Renault अपनी कारों पर जून में 80 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दे रहा है.
Kwid
भारत में क्विड सबसे ज्यादा रेनॉ की बिकने वाली कार है, इस पर कंपनी कुल 39 हजार रुपये की छूट दे रही है. जिसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार ऐक्सचेंज बोनस, 10 हजार लॉयल्टी बोनस और 4 हजार रुपये कॉरपोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट शामिल हैं.
अगर कीमत की बात की जाए तो क्विड की शुरुआती कीमत 2.92 लाख से लेकर 5.01 लाख रुपये के बीच है. भारतीय बाजार में इसकी टक्कर मारुति सुजुकी ऑल्टो और हुंडई सैंट्रो से है. इस स्कीम्स से कंपनी को बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.
Triber
रेनॉ कंपनी ने इस सस्ती सेवन सीटर कार को भारत में पिछले साल ही लॉन्च की थी. कम कीमत में शानदार लुक और ज्यादा स्पेस की वजह से इसकी भारतीय बाजार में खूब डिमांड है. अब ट्राइबर पर कंपनी जून में 37 हजार रुपये तक बेनिफिट्स दे रही है.
जून में ट्राइबर को खरीदने पर 20 हजार रुपये ऐक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 7 हजार रुपये कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट मिल रहा है. ट्राइबर की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है.
Duster
लंबे वक्त से भारत में रेनॉ की SUV डस्टर की मांग रही है. अब कोरोना संकट के बीच कंपनी इसपर 80 हजार रुपये तक बेनिफिट्स ऑफर कर रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट 15 हजार रुपये, ऐक्सचेंज बेनिफिट 25 हजार रुपये, 20 हजार रुपये लॉयल्टी बेनिफिट और 20 हजार रुपये का कॉर्पोरेट/रूरल कस्टमर डिस्काउंट दिया जा रहा है. डस्टर की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये है.
इस छूट के अलावा रेनॉ अपनी कारों पर 8.99 फीसदी ब्याज दर पर लोन भी ऑफर कर रहा है. कंपनी का कहना है कि इससे EMI का बोझ कम पड़ेगा. यही नहीं, कंपनी अभी कार खरीदने पर शुरुआती तीन महीने EMI नहीं जमा करने का भी ऑफर दे रही है. अगर आप इस स्कीम्स का फायदा उठाना चाहते हैं और नजदीकी रेनॉ शोरूम पर विजिट करें.