scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!

मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!
  • 1/6
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार कामयाबी की नई कहानी लिख रहे हैं, अब इसी कड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने गुरुवार को अपने नए भारतीय ईंधन और मोबिलिटी ज्वाइंट वेंचर रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) की शुरुआत करने की घोषणा कर दी. (Photo: File)
मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!
  • 2/6
UK की ब्रिटिश पेट्रोलियम (BP) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1 अरब डॉलर चुकाकर RIL की फ्यूल रिटेल वेंचर में 49 फीसदी हिस्सेदारी ले ली है. इसका 51 फीसदी स्वामित्व RIL के पास ही रहेगा. पिछले अगस्त में दोनों कंपनियों ने एक नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने की अपनी योजना की घोषणा की थी. (Photo: File)
मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!
  • 3/6
BP और RIL के ज्वाइंट वेंचर का नाम रिलायंस BP मोबिलिटी  लिमिटेड (RBML) होगा. यह Jio-BP ब्रांड के तहत कामकाज करेगी. यह कंपनी रिलायंस के 21 राज्यों में इसकी मौजूदगी और जियो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लाखों कंजूमर का फायदा लेगी. (Photo: File)
Advertisement
मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!
  • 4/6
रिलायंस और BP के गठजोड़ RBML का मकसद है कि अगले 5 साल में फ्यूल रिटेलिंग नेटवर्क को बढ़ाकर 5500 फ्यूल स्टेशन करना है. अभी देशभर में इसकी संख्या 1400 है. इससे सर्विस स्टेशन पर रोजगार कई गुना बढ़कर 80,000 हो जाएंगे. (Photo: File)
मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!
  • 5/6
इस साझेदारी में बीपी अपने उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन, लुब्रिकेंट्स, खुदरा और उन्नत कम कार्बन मोबिलिटी का इस्तेमाल करेगा. RBML ने अन्य आवश्यक विनियामक और वैधानिक अप्रूवलस के बीच परिवहन ईंधन के लिए मार्केटिंग अधिकार प्राप्त किया है. (Photo: File)
मुकेश अंबानी की एक और सफलता, RIL से ब्रिटिश पेट्रोलियम की डील पूरी!
  • 6/6
गौरतलब है कि भारत अगले 20 वर्षों में दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता फ्यूल बाजार हो सकता है, देश में यात्री कारों की संख्या में लगभग 6 गुना बढ़ोतरी होने का अनुमान है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement