scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज

ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 1/7
भारतीय उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के सिर से एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर का ताज छिन गया है. एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर अब चीन के उद्योगपति और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा बन गए हैं. (Photo: File)
ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 2/7
दरअसल, तेल के दाम में आई भारी गिरावट के साथ-साथ वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दौलत सोमवार को 5.8 अरब डॉलर घट गई, जिसके बाद वह एशिया के सबसे ज्यादा दौलतमंद लोगों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. (Photo: File)
ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 3/7
इस फेहरिस्त में शीर्ष पर चीन के जैक मा आ गए हैं. मतलब, जैक मा अब एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं, जिनकी दौलत 44.5 अरब डॉलर है, जो कि मुकेश अंबानी की दौलत से 2.6 अरब डॉलर से अधिक है. (Photo: File)

Advertisement
ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 4/7
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, चीनी उद्योगपति जैक मा 44.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर बन गए हैं, जबकि भारत के मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर आ गए हैं. (Photo: File)
ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 5/7
बता दें कि तेल की कीमतों को लेकर सउदी अरब और रूस के बीच छिड़ी जंग के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 1991 के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. (Photo: File)
ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 6/7
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इससे आई गिरावट के कारण सोमवार को रिलायंस के शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी, जोकि 2009 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. (Photo: File)
ऐसा गिरा शेयर बाजार, मुकेश अंबानी से छिन गया नंबर-1 का ताज
  • 7/7
गौरतलब है कि पिछले साल ही मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्‍स बने थे. उन्होंने अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के संस्थापक जैक मा को ही पीछे छोड़ा था. दुनिया में अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 12वें स्‍थान पर हैं. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement