सैमसंग के गैलेक्सी स्मार्टफोन का नवीनतम संस्करण एस 5 इंडिया में लॉन्च हो गया. कंपनी को अपने इस स्मार्टफोन से काफी उम्मीदें हैं.
एस 5 इंडिया में 51,500 रुपये में आपको मिलेगा. इंडिया के साथ दुनिया के 125 देशों में यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
इसमें 16 एमपी का कैमरा भी है जो 4k वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है.
इसका स्क्रीन 5.1 इंच का एमोलेड है और इसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है.
इस फोन में एक्जीनॉस ओक्टा कोर प्रॉसेसर है और इसका रैम 2जीबी है.
ये फोन वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0 और एनएफसी (नियर फील्ड क्म्युनिकेशन) जैसी कई खूबियों से लैस है.
इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है और इसका वजन 145 ग्राम है.