scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर

28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 1/7
साल 2014 की बात है, भारतीय-अमेरिकी मूल के इंजीनियर की चर्चा दुनियाभर में हो रही थी. दरअसल, ये शख्‍स टेक्नोलॉजी क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट की उस कुर्सी पर बैठने जा रहे थे जिस पर रहकर लंबे समय तक बिल गेट्स ने कंपनी को नया मुकाम दिया. ये शख्‍स कोई और नहीं बल्कि सत्‍या नडेला थे. सत्‍या नडेला इन दिनों नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं.
28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 2/7
कौन है सत्‍या नडेला?

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला का जन्‍म हैदराबाद में हुआ है जबकि बैचलर डिग्री कर्नाटक के मैंगलोर यूनिवर्सिटी से ली है. उन्‍होंने मैंगलोर यूनिवर्सिटी से इलेक्‍ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद सत्‍या नडेला ने मास्‍टर्स की पढ़ाई अमेरिका से की. उन्‍होंने 1992 में माइक्रोसॉफ्ट को ज्‍वाइन किया.
28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 3/7
अब तक उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में कई प्रोजेक्‍ट का नेतृत्व किया. इनमें से कुछ प्रजोक्ट तो कंपनी के लिए बेहद लाभकारी साबित हुए, जैसे विंडो सर्वर और डेवलपर्स टूल. आज 28 साल बाद वह माइक्रोसॉफ्ट के सबसे ताकतवर शख्‍स हैं. यहां बता दें कि उन्‍हें फरवरी 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ पद के लिए नामित किया गया.
Advertisement
28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 4/7
300 करोड़ का पैकेज

16 अक्टूबर 2019 को माइक्रोसॉफ्ट के एनुअल प्रॉक्सी स्टेटमेंट से सत्‍या नडेला की सैलरी का लेखाजोखा सामने आया. वित्त वर्ष (2018-19) में नडेला को 4.29 करोड़ डॉलर सैलरी मिली, जो भारतीय मुद्रा में 300 करोड़ के बराबर है.

28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 5/7
इसमें ज्यादातर स्टॉक अवॉर्ड (शेयर) के रूप में है. एक साल पहले के वित्त वर्ष (2017-18) में 2.58 करोड़ डॉलर (184.28 करोड़ रुपए) मिले थे. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट का वित्त वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होता है.
28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 6/7
क्‍यों चर्चा में हैं नडेला

माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्या नडेला का सोमवार को एक बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने CAA पर अपनी राय रखी. सत्या नडेला ने कहा कि मेरा बचपन भारत में ही बीता है, जहां पर मैं बड़ा हुआ..जिस माहौल में बड़ा हुआ उस पर मैं पूरी तरह से गर्व करता हूं. मुझे लगता है कि वो एक ऐसी जगह है जहां पर हम दिवाली, क्रिसमस साथ में मिलकर मनाते हैं. लेकिन मुझे लगता है जो हो रहा है बुरा हो रहा है...
28 साल में 300 करोड़ का पैकेज, ऐसा है सत्‍या नडेला का सफर
  • 7/7
नडेला ने आगे कहा कि मैं एक बांग्लादेशी प्रवासी को जो भारत में आया हो उसे बड़ा होते हुए देखना चाहता हूं या इंफोसिस का सीईओ बनते हुए देखना चाहता हूं... ये ही आकांक्षा होनी चाहिए. अगर मैं देखूं तो जो मेरे साथ अमेरिका में हुआ मैं वैसा भारत में होते हुए देखना चाहता हूं. सत्या नडेला के इस बयान पर जब विवाद हुआ तो माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से सफाई भी दे दी गई.
Advertisement
Advertisement