कोरोना संकट के बीच लोगों की जमा पूंजी पर बैंकों ने कैंची चला दी है. पिछले कुछ सालों में लगातार सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर में कटौती देखने को मिली है. कोरोना संकट की वजह से सरकारी बैंकों से लेकर निजी बैंकों ने ग्राहकों को बड़ा झटका दे दिया है. (Photo: File)
बैंकों में जमा पूंजी पर रिटर्न का ग्राफ देखकर ग्राहकों का अब एफडी से मोहभंग होने लगा है, क्योंकि अब शार्ट टर्म (छोटी अवधि) एफडी और सेविंग अकाउंट पर लगभग बराबर ब्याज मिल रही है. ऐसे में लोग या तो सेविंग अकाउंट में पैसे रख रहे हैं या फिर दूसरे निवेश के विकल्प को तलाश रहे हैं. (Photo: File)
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ने ब्याज दरों में कैंची चलाई है, जिससे ग्राहकों झटका लगा है. बैंक फिलहाल सेविंग अकाउंट पर 2.7 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि एक साल की एफडी पर 5.10 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. (Photo: File)
अगर ICICI बैंक की बात करें तो यह निजी बैंक सेविंग अकाउंट पर 3 फीसदी ब्याज दे रहा है. जबकि एक साल की एफडी पर 5.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं HDFC बैंक सेविंग अकाउंट पर 3.25 फीसदी और एक साल की एफडी पर 5.60 ब्याज दे रहा है. (Photo: File)
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. हालांकि IDFC फर्स्ट बैंक में 1 लाख रुपये तक की डिपॉजिट पर 6 फीसदी और 1 लाख से 1 करोड़ तक की जमा पर 7 फीसदी सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है. (Photo: File)
वहीं, अगर आप नजरिया लंबा है तो फिर थोड़ा रिस्क के साथ म्यूचुअल फंड में निवेश
कर सकते हैं. जैसे ही देश के कोरोना संकट से बाहर निकलेगा, म्यूचुअल फंड
में रिटर्न का ग्राफ बढ़ेगा. लंबी अवधि में अच्छे फंड से 12 फीसदी तक
रिटर्न संभव है. (Photo: File)
सोने में निवेश: कोरोना संकट के बीच सोने ने अच्छा रिटर्न दिया है. वैसे ही जब भी आर्थिक मंदी की आहट होती है तो सोने में निवेश बेहतर विकल्प साबित होता है, इसलिए सोने में निवेश कर सकते हैं. फिजिकली सोने में निवेश से बचें. सरकारी गोल्ड ब्रांड में निवेश कर सकते हैं. निवेश सुरक्षित रहने के के साथ-साथ अच्छा रिटर्न मिलेगा. (Photo: File)
सरकारी योजनाओं में निवेश: पीपीएफ समेत कई सरकार निवेश के विकल्प भी आपके सामने हैं, जिसमें आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और रिटर्न भी बैंक डिपॉजिट के मुकाबले ज्यादा मिलेगा. (Photo: File)
इसके अलावा अगर आपके घर में 10 साल से कम उम्र लड़की है तो फिर उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं. मोदी सरकार इस योजना पर बेहतर रिटर्न दे रही है. (Photo: File)
प्रॉपर्टी में निवेश: फिलहाल प्रॉपर्टी का भाव बहुत गिरा हुआ है. जिसमें निवेश एक विकल्प हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि कोरोना संकट के बाद प्रॉपर्टी में रौनक लौट सकती है. क्योंकि सरकार का फोकस इस साल रियल एस्टेट सेक्टर पर हो सकता है. पिछले करीब 4 सालों से प्रॉपर्टी की कीमत में उछाल देखने को नहीं मिली है. इसलिए यह साल प्रॉपर्टी निवेशकों के लिए अहम रहने वाला है. (Photo: File)