scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट

मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 1/8
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है. हाल ही में एसबीआई ने यह अलर्ट सोशल मीडिया के जरिए जारी किया है.
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 2/8
बैंक ने बताया है कि मोबाइल फोन चार्जिंग के दौरान एक लापरवाही की वजह से आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 3/8
दरअसल, एसबीआई ने चार्जिंग स्टेशंस पर फोन चार्जिंग को लेकर लोगों को आगाह किया है. बैंक ने कहा है कि चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले सतर्क रहें, क्योंकि मैलवेयर के जरिए आपका फोन हैक हो सकता है.
Advertisement
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 4/8
एसबीआई ने ट्वीट किया, 'चार्जिंग स्टेशंस पर अपना फोन चार्ज करने से पहले दो बार सोचें. कोई मैलवेयर आपके फोन में घुसकर डेटा और पासवर्ड को हैकर्स तक पहुंचाने का जरिया बन सकता है.'
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 5/8
यहां बता दें कि मैलवेयर दरअसल एक खतरनाक स्क्रिप्ट होती है, जिसे डेटा चुराने और उसे बर्बाद करने के मकसद से बनाया जाता है. बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि जूस हैकिंग की वजह से आपके खाते में पड़े सारे पैसे खाली हो सकते हैं.
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 6/8
दरअसल,  जूस जैकिंग वो साइबर हमला होता है, जिसे चार्जिंग पोर्ट के जरिये अंजाम दिया जाता है. यह चार्जिंग पोर्ट यूएसबी के जरिये डेटा कनेक्शन के तौर पर काम करता है. इस पोर्ट में जब चार्जिंग के लिए फोन लगता है तो पहले से मौजूद मैलवेयर आपके सारे डेटा को कॉपी कर लेता है.
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 7/8
एसबीआई ने दिए ये टिप्‍स
- बैंक के मुताबिक मोबाइल फोन को अगर चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करते हैं तो सबसे पहले पीछे इलेक्ट्रिकल सॉकेट पर ध्‍यान दें.
- बैंक ने सलाह दी है कि अपना चार्जिंग केबल या पावर बैंक अपने साथ रखें.
- केवल इलेक्ट्रिकल आउटलेट से ही चार्ज करें.
मोबाइल चार्जिंग से भी खाली हो सकते हैं खाते! SBI ने किया अलर्ट
  • 8/8
ऐसे में जरूरी है कि आप एसबीआई के टिप्‍स को फॉलो कर अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित करें. बता दें कि एसबीआई के 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं.
Advertisement
Advertisement