आज से आप SBI कार्ड्स के IPO में निवेश कर सकते हैं. जानकार मान रहे हैं कि SBI कार्ड्स का IPO भी IRCTC की तरह ही हिट साबित होगा, इसलिए इसमें लोगों को पैसा लगाना चाहिए. यह इस साल का पहला IPO है. SBI कार्ड्स के आईपीओ को लेकर हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
कब खुलेगा SBI कार्ड का IPO
SBI कार्ड्स का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 मार्च को खुलेगा और 5 मार्च को बंद होगा. यानी आप आज से 5 मार्च तक इस आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. (Photo: File)
IPO का कितना होगा प्राइस रेंज
SBI कार्ड्स के IPO प्राइस रेंज 750-755 रुपये तय किया गया है. SBI कार्ड्स के IPO का लॉट साइज 19 शेयरों का है. यानी अगर किस्मत अच्छी रही तो निवेशक को कम से कम 19 शेयर जरूर मिलेंगे. (Photo: File)
SBI कार्ड का IPO शेयर बाजार में 16 मार्च को लिस्ट हो सकता है. कंपनी की योजना 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है और 13,05,26,798 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है. इसमें 3,72,93,371 तक शेयरों की बिक्री SBI, जबकि 9,32,33,427 शेयर कार्लाइल ग्रुप बेचेगी.
दरअसल IPO आने से पहले SBI कार्ड्स ने 74 एंकर निवेशकों से 2,768.55 करोड़ रुपये जुटाए हैं. पहले 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किए गए. SBI कार्ड्स में जिन एंकर निवेशकों ने निवेश किया है उनमें सिंगापुर गवर्मेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्मेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिरला म्यूचुएल फंड प्रमुख हैं.
कंपनी के IPO को मैनेज करने का जिम्मा कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, BofA सिक्योरिटीज, HSBC, नोमुरा और SBI कैपिटल मार्केट्स पर है. SBI के क्रेडिट कार्ड का मार्केट में 18 फीसदी की हिस्सेदारी है. SBI कार्ड 9.46 मिलियन क्रेडिट कार्ड के साथ देश में दूसरा सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है. (Photo: File)
गौरतलब है कि SBI कार्ड्स कंपनी पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और प्राइवेट
इक्विटी फर्म कार्लाइल ग्रुप का मालिकाना हक है. SBI कार्ड्स में SBI की 74
फीसदी और कार्लाइल ग्रुप की 26 फीसदी हिस्सेदारी है. (Photo: File)
क्या होता है आईपीओ?
बता दें कि जब भी कोई कंपनी पहली बार बाहर के लोगों, संस्थाओं को अपने शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है. जब आप इन शेयर्स को खरीदते हैं तो आपकी कंपनी में हिस्सेदारी दी जाती है. इसके बाद इन शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में खरीद-फरोख्त की जाती है. (Photo: File)
कैसे IPO में करें निवेश?
IPO में निवेश के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. इस अकाउंट में आईपीओ में निवेश का ऑप्शन होता है. इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर आईपीओ की प्राइसिंग से जुड़ी कुछ सूचनाएं भरने के बाद आवेदन किया जा सकता है. इसके अलावा आप अपने बैंक ब्रांच जाकर ऑफ लाइन आवेदन भी कर सकते हैं. आपके आवेदन के हिसाब से उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है. (Photo: File)