कर्ज में डूबा यस बैंक आरबीआई की पाबंदियां झेल रहा है. इसके तहत यस बैंक के खाताधारक 3 अप्रैल 2020 तक अपने खाते से सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं. इस हालात में बैंक के खाताधारकों में एक भय का माहौल है.
2/7
यस बैंक के खाताधारक खाते में जमा पैसे के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. पैसों को लेकर ऐसी ही टेंशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन रजनीश कुमार के भतीजे को भी है. दिलचस्प बात ये है कि खुद SBI चेयरमैन ने इसकी जानकारी दी है.
3/7
दरअसल, शनिवार को रजनीश कुमार ने यस बैंक को बचाने के लिए अपने प्लान की जानकारी दी. इसी दौरान रजनीश कुमार ने बताया कि उनके भतीजे का सैलरी अकाउंट यस बैंक में है. शुक्रवार की सुबह मेरे भतीजे ने मुझे कॉल किया.
Advertisement
4/7
मैंने अपने भतीजे को बोला कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. आपका पैसा सुरक्षित है. अभी जितने दिन की पाबंदी है, उस दौरान दिक्कत हो सकती है. जैसा कि आरबीआई गवर्नर ने कहा है, इस पाबंदी को जल्द से जल्द हटाने का प्रयास हो रहा है.
5/7
बता दें कि यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 49 फीसदी शेयर खरीदने की तैयारी कर रहा है. एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक फिलहाल, एसबीआई यस बैंक में 2450 करोड़ रुपये निवेश कर रहा है.
6/7
उन्होंने बताया कि यस बैंक को संकट से निकालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है.
7/7
रजनीश कुमार के मुताबिक कई संभावित निवेशकों ने मसौदा योजना को देखने के बाद एसबीआई का रुख किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि साझेदारों के हित के साथ कोई समझौता नहीं होगा.