scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत

GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 1/7
कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार के लिए अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर थोड़ी राहत भरी खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की रिसर्च रिपोर्ट इकोरैप (Ecowrap) में अनुमान लगाया गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में भारत की जीडीपी 16.5 फीसदी घट सकती है. (Photo: File)

GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 2/7
दरअसल इससे पहले मई महीने में इसी रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि वित्त-वर्ष 2020-2021 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी में 6.8 फीसदी कमी आने की आशंका है.  (Photo: File)
GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 3/7
अब सोमवार को जारी नए रिपोर्ट में थोड़ी स्थिति सुधरने के संकेत मिले हैं. अब SBI के अर्थशास्त्रियों ने इकोरैप में कहा है कि इस तिमाही GDP 16.5 फीसदी कम रहने का अनुमान है. पहले लगाए गए अनुमान को अब संशोधित कर दिया गया है. (Photo: File)
Advertisement
GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 4/7
रिपोर्ट में कहा गया है कि सूचीबद्ध कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2021 में राजस्व में गिरावट के मुकाबले इन कंपनियों के कॉर्पोरेट जीवीए में कम गिरावट आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक करीब 1000 कंपनियों ने पहली तिमाही के नताजे जारी किए हैं, जिनमें टॉप कंपनियों के आय में 25% और शुद्ध लाभ में 55% तक की कमी आई. (Photo: File)
GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 5/7
जबकि कंपनियों ने कॉरपोरेट GVA में सिर्फ 14.1% की गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट की मानें तो बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग करके अपने रेवेन्यू को कम होने से बचाया है, जिससे उनके मार्जिन पर बड़ा असर नहीं पड़ रहा है. (Photo: File)
GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 6/7
अच्छी खबर है ये है कि इस रिपोर्ट में उम्मीद जताई गई है कि वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. जबकि तीसरी और चौथी तिमाही में भी आर्थिक विकास दर अच्छी रहेगी. (Photo: File)
GDP को लेकर SBI का बदला अनुमान, अब सुधार के संकेत
  • 7/7
इसके अलावा SBI की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में प्रति व्यक्ति आय में 27,000 रुपये की कमी आई है. लेकिन तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, दिल्ली, हरियाणा और गोवा में प्रति व्यक्ति आय 40,000 तक कम हुई है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement