scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर

चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 1/7
कोरोना संकट की वजह से अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो ब्याज दर के बारे में पहले जरूर पता कर लें. जब आपको पता रहेगा कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है, तो फिर आप बेहतर डील कर पाएंगे. यानी सस्ते ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकेंगे. आइए जानते हैं तमाम बैंक पर्सनल लोन पर क्या ब्याज दर ऑफर कर रहा है. (Photo: File)
चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 2/7
सबसे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बात करते हैं, यह सरकारी बैंक पर्सनल लोन 9.60 से 15.65 फीसदी के बीच ब्याज दर पर दे रहा है. जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा सालाना 10.10-15.10 फीसदी ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है. (Photo: File)
चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 3/7
अगर प्राइवेट बैंक की बात करें तो HDFC बैंक पर्सनल लोन 10.75-21.30 फीसदी ब्याज दर पर दे रहा है. जबकि ICICI बैंक 11.25% से 21.00% तक ब्याज दर निर्धारित किया है. (Photo: File)
Advertisement
चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 4/7
कोटक महिंद्रा बैंक 10.75% से 17.99% के बीच पर्सनल लोन पर ब्याज लगाता है. वहीं एक्सिस बैंक ने 12 से 24 फीसदी तक पर्सनल लोन पर ब्याज निर्धारित किया है. इंडियन बैंक ने पर्सनल लोन पर 9.20 से 13.65 फीसदी ब्याज दर तय किया है. (Photo: File)
चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 5/7
अगर सबसे कम ब्याज दर की बात करें तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 8.35 फीसदी से लेकर 10.20 फीसदी तक ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. इसके बाद केनरा बैंक ने पर्सनल लोन पर 8.50-13.90 फीसदी ब्याज दर निर्धारित किया है. (Photo: File)
चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 6/7
वहीं सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन 8.60 फीसदी से 11.65 फीसदी सालाना ब्याज दर पर दे रहा है. इसके अलावा आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए 8.90-13.59 फीसदी के दर सालाना ब्याज चुकाना होगा. (Photo: File)
चाह रहे हैं पर्सनल लोन लेना, जानें इन 10 बैंकों की ब्याज दर
  • 7/7
हालांकि ब्याज दर अलावा बैंक पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी वसूलता है, और सभी बैंकों ने प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग निर्धारित कर रखा है. यही नहीं, बैंक ब्याज दर का निर्धारण ग्राहकों के क्रेडिट स्कोर और लोन अमाउंट के हिसाब से तय करता है. इसलिए पर्सनल लोन लेने से पहले सभी जानकारी जुटा लें, ताकि कम ब्याज दर पर लोन मिल सके. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement