scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव

लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 1/9
कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर लोग शेयर बाजार में हाथ आजमा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान और फिर उसके बाद डीमैट अकाउंट ओपन करने की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खासकर रिटेल निवेशकों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 2/9
दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने कहा है कि कोरोना महामारी पर अंकुश के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान शेयर बाजारों में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 3/9
सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौरान डीमैट खातों की संख्या में अच्छा-खासा इजाफा हुआ है. इसकी वजह बाजार में नए निवेशकों की भागीदारी बढ़ना है. (Photo: File)
Advertisement
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 4/9
अजय त्यागी ने कहा कि इसके अलावा नियामक ने कंपनियों द्वारा फंड जुटाने की प्रक्रिया को भी आसान किया है. महामारी की वजह से कंपनियों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते ये कदम उठाए गए हैं. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 5/9
इन उपायों में राइट्स इश्यू, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO), पात्र संस्थागत नियोजन से संबंधित नियम और तरजीही निर्गम के जरिये शेयरों के आवंटन के लिए सुगम मूल्य ढांचा वगैरह शामिल है. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 6/9
दबाव वाली संपत्तियों की समस्या से जूझ रही कंपनियों को सुगमता से तरजीही आवंटन के जरिये धन जुटाने की सुविधा को सेबी ने इस तरह के निर्गमों के लिए मूल्य तय करने के तरीकों में ढील दी और आवंटियों को खुली पेशकश की प्रतिबद्धताओं से छूट दी है. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 7/9
वहीं देश के म्यूचुअल फंड कारोबार में भी वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान निवेश खातों (फोलियो) में 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और ये संख्या बढ़कर 8.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, इसमें देश के 4 दिग्गज म्यूचुअल फंड्स हाउसेज का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 8/9
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इंडिया (एम्फी) ने कारोबार कर रहे 45 म्यूचुअल फंड हाउसेज के कुल फोलियो की संख्या मार्च 2020 के अंत में 8.97 करोड़ पहुंचने के आंकड़े घोषित किए हैं. वहीं मार्च 2019 के अंत तक ये संख्या 8.25 करोड़ थी. हालांकि 11 फंड हाउसेज ऐसे भी हैं जिनके यहां निवेशकों की संख्या में गिरावट देखी गई है. (Photo: File)
लॉकडाउन में खूब खुले डीमैट खाते, घर बैठे शेयर बाजार में लगा रहे थे दांव
  • 9/9
इससे पहले एम्फी ने जानकारी दी थी कि जून 2020 में एसआईपी के जरिये निवेश घटकर 7,927 करोड़ रुपये रह गया. जबकि मई में एसआईपी में कुल इन्फ्लो 8,123 करोड़ रुपये था. यानी मई के मुकाबले जून में एसआईपी में इन्फ्लो 2.4 फीसदी गिरावट आई. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement
Advertisement