scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD

अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 1/10
मुकेश अंबानी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर 31 मार्च 2022 तक बने रह सकते हैं. दरअसल मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने कुछ समय पहले फैसला किया था कि किसी कंपनी में एक ही अधिकारी के पास चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) का पद नहीं रहेगा, और इसके लिए सेबी ने कंपनियों को 1 अप्रैल 2020 तक का अल्टीमेटम दिया था. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 2/10
लेकिन अब सेबी ने कंपनियों को राहत देते हुए इसे लागू करने के लिए 2 साल का और वक्त दे दिया है. यानी सेबी की यह नियम अब कंपनियों पर 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी. दरअसल अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालात को देखते हुए कंपनियों की यह मांग थी कि इश शर्त को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए. इस मांग को ध्यान में रखते हुए सेबी ने चेयरमैन और MD के पद को अलग-अलग करने की डेडलाइन बढ़ाकर अप्रैल 2022 कर दिया है. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 3/10
बता दें, सेबी का आदेश है कि मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 500 कंपनियों के लिए अनिवार्य है कि वे अपने MD और CEO का पद अलग-अलग रखें. पहले इस आदेश को 1 अप्रैल 2020 से लागू होना था. इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को जल्द ही एक नया प्रबंध निदेशक मिल सकता है. क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दोनों ही मुकेश अंबानी हैं. (Photo: File)
Advertisement
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 4/10
अगर मुकेश अंबानी मुख्य प्रबंधनिदेशक (CMD) पद से हटते तो कंपनी के इतिहास में पहली बार अंबानी परिवार से बाहर का कोई सदस्य आरआईएल का प्रबंध निदेशक बनता. लेकिन अब सेबी का फैसला दो साल के लिए टल गया है. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 5/10
चर्चा है कि RIL के कार्यकारी निदेशक निखिल मेसवानी या मुकेश अंबानी के विश्वासपात्र और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनोज मोदी को यह जिम्मेदारी मिल सकती थी. इसके अलावा कंपनी के अन्य दो कार्यकारी निदेशक निखिल के छोटे भाई हितल और पी. एम. एस. प्रसाद का नाम भी संभावित सूची में थी. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 6/10
मेसवानी आरआईएल बोर्ड में 90 के दशक के मध्य से हैं और मुकेश अंबानी के चचेरे भाई हैं. जब धीरूभाई अंबानी ने आरआईएल की स्थापना की तो उनके पिता रसिकलाल मेसवानी इसके संस्थापक निदेशकों में से एक थे. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 7/10
मनोज मोदी आरआईएल बोर्ड में नहीं हैं और किसी वरिष्ठ कार्यकारी पद पर भी नहीं हैं. लेकिन वह आरआईएल के पदानुक्रम में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक हैं. इस संबंध में आईएएनएस द्वारा आरआईएल से संपर्क किया गया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 8/10
निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) की सूची में हितल मेसवानी का नाम मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बाद ही आता है. आरआईएल की वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडेटा के अनुसार, हितल मेसवानी 1990 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में शामिल हुए और वह कंपनी के संस्थापक निदेशकों में से एक रसिकलाल मेसवानी के बेटे हैं. (Photo: File)
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 9/10
वहीं मनोज मोदी मुकेश अंबानी के सबसे करीबी सहयोगी और कई वर्षों से दोस्त भी हैं. वह कंपनी की प्रमुख परियोजनाओं में शामिल रहे हैं और अंबानी के नहीं होने पर वही प्रमुख कार्य संभालते हैं. उन्होंने रिटेलिंग से लेकर टेलीकॉम तक, कई नई परियोजनाओं का नेतृत्व करने में मदद की है. लेकिन उनके पास कोई नामित वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी या बोर्ड का पद नहीं है. वह आरआईएल के बोर्ड में तो नहीं हैं, लेकिन रिलायंस जियो इन्फोकॉम के बोर्ड में शामिल हैं. (Photo: File)
Advertisement
अब मार्च 2022 तक मुकेश अंबानी बने रह सकते हैं RIL चेयरमैन और CMD
  • 10/10

गौरतलब है कि RIL इंडस्ट्रीज के अलावा BPCL, ONGC, कोल इंडिया, विप्रो और हीरो मोटोकॉर्प सहित कई कंपनियां हैं जहां एक व्यक्ति के पास चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement