शुक्रवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट पेश किया तो सभी की निगाहें उन पर लगी हुई थी. हर कोई जानना चाहता था कि बजट के बाद क्या महंगा होगा और क्या सस्ता. विदेशी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी
जबकि एलसीडी और एलईडी के लिए आपको कम रुपए चुकाने होंगे.
विदेशों से आयातित सोना महंगा होगा जबकि एचआईवी-एड्स से पीड़ित लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब एचआईवी की दवाएं सस्ती हो जाएंगी.
अगर आप विदेशी साइकिल के शौकीन हैं तो बुरी खबर यह है कि यह महंगी होने जा रही हैं.
अगर आप अक्सर रेस्त्रां में खाना पसंद करते हैं तो अब आपको उसके लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. खुशखबरी यह कि जीवन रक्षक दवाएं सस्ती हो रही हैं.
मोबाइल फोन अब कुछ और ज्यादा महंगा पड़ने वाला है क्योंकि मोबाइल पर बात करने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
माचिस अब सस्ती हो जाएगी लेकिन रेस्त्रां में खाना महंगा पड़ेगा.
अगर आपकी भी बड़ी गाड़ी रखने की चाहत है तो यह चाहत आपको महंगी पड़ेगी, क्योंकि बड़ी गाड़ियां महंगी होने जा रही हैं.
आम आदमी की सवारी मोटरसाइकिल की कीमतें और बढ़ेंगी जबकि सोलर युनिट अब सस्ते हो जाएंगे.
फ्रिज का ठंडा पानी महंगा पड़ेगा, क्योंकि फ्रिज की कीमतें बढ़ने के संकेत हैं जबकि खाने में जरूरी चीज नमक सस्ता होगा.