scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम

दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 1/12
दिवाली की साफ-सफाई के दौरान घर में काफी ऐसा सामान निकलता है, जो हमारे काम का नहीं होता. इसमें पुरानी किताबें, रद्दी, कंप्यूटर व अन्य सामान शामिल होता है.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 2/12
सफाई के दौरान निकले इस कूड़े को कबाड़ में फेंकने की बजाय आप घर बैठे ही ऑनलाइन बेच सकते हैं. ऐसी कई कंपनियां हैं, जो पुराने सामान को खरीदती हैं और आपको इसके लिए अच्छा पैसा भी देती हैं. आगे जानिए कौन सा पुराना या खराब सामान आप ऑनलाइन बेच सकते हैं और कैसे.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 3/12
रद्दी बेचें  :
दिवाली में सफाई के दौरान अगर काफी ज्यादा रद्दी जमा हुआ है, तो अब रद्दी वाले के आने का आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Advertisement
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 4/12
इनको बेचें  :
आप घर में जमा हुई रद्दी को पेपरमैन, एक्स्ट्रा कार्बन और बाय-बाय पेपर जैसी ऑनलाइन साइटों पर बेच सकते हैं. यहां आपको सिर्फ जरूरी जानकरी दर्ज करनी है और कंपनी का प्रतिनिधि खुद आपके घर आकर आपको पैसे देगा और रद्दी लेकर जाएगा.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 5/12
खराब टीवी-कंप्यूटर बेचें :
आपके घर में खराब पड़ा टीवी है या फिर कंप्यूटर है. इसके साथ ही अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक सामान है, जो अब कबाड़ बन चुका है, तो उसे भी आप ऑनलाइन बेच सकते हैं.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 6/12
ये खरीदेंगे :
इलेक्ट्रोनिक कबाड़ को आप जंककार्ट और एक्स्ट्रा कार्बन को बेच सकते हैं. ये आपसे न सिर्फ कूड़ा हो चुके टीवी-कंप्यूटर खरीदते हैं, बल्कि एसी व घर में यूज होने वाले अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान को खरीदेंगे और अच्छी कीमत देंगे.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 7/12
पुराने गैजेट्स बेचें :
आप इस दिवाली नया फोन लेना चाहते हैं, लेकिन आपके पास पहले से ही एक फोन है. ऐसे में अगर आप पुराने फोन को बेचने की सोच रहे हैं, तो इसे भी आप आसानी से ऑनलाइन बेच सकते हैं.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 8/12
यहां बेचें:
कर्मा रिसाइक्लिंग, बदली, मोस्वैप समेत अन्य कई साइटें हैं, जो आपके पुराने गैजेट्स को खरीदती हैं. ये न सिर्फ आपका पुराना मोबाइल खरीदती हैं, बल्‍क‍ि आप चाहें तो अपना लैपटॉप व अन्य गैजेट्स भी यहां बेच सकते हैं. खराब हो चुके गैजेट्स भी यहां बेचे जाते हैं.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 9/12
पुरानी किताबों को बेचें  :
आप पुरानी किताबों को घर से बाहर करना चाहते हैं, तो आप इन्हें भी ऑनलाइन बेच सकते हैं. आपके पास इन्हें डोनेट करने का विकल्प भी है.
Advertisement
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 10/12
यहां बेचें  :
आप पुरानी  किताबों को सेवबुक्स, पुस्तककोष जैसी वेबसाइट्स पर बेच सकते हैं. यहां आप न सिर्फ बेच सकते हैं, बल्क‍ि डोनेट करने का विकल्प भी आपके पास है.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 11/12
टूटा फर्नीचर बेचें :
आपके पास टूटा-फूटा फर्नीचर है या फिर आप अपना पुराना फर्नीचर बेचकर नया खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप ऑनलाइन जा सकते हैं. यहां आप मिनटों में इसे बेच सकते हैं.
दिवाली की सफाई में जमा कबाड़ को बेचें ऑनलाइन, होगी एक्स्ट्रा इनकम
  • 12/12
इन्हें बेचें :
घर का पुराना फर्नीचर और टूटा-फूटा सामान आप जंककार्ट और एक्स्ट्रा कार्बन पर बेच सकते हैं. ये आपको पुराने फर्नीचर की अच्छी कीमत दे सकते हैं.
Advertisement
Advertisement