scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका

बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 1/11
वर्तमान दौर में सुरक्षित भविष्‍य के लिए निवेश बेहद जरूरी हो चुका है. निवेश की कुछ ऐसी व्‍यवस्‍था कर लेनी चाहिए जिसके जरिए आपको बुढ़ापे में पैसों की कोई दिक्‍कत न हो. वहीं, कुछ लोग बुढ़ापे तक निवेश नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 2/11
आज हम आपको एक ऐसी स्‍कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश के बाद आप निवेश के अगले साल से ही 10 हजार रुपये तक की पेंशन ले सकते हैं. अहम बात ये है कि इस स्‍कीम में हिस्‍सा लेने के लिए सिर्फ 31 मार्च 2020 तक का ही समय बचा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्‍या है वो स्‍कीम..
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 3/11
असल में एलआईसी की ओर से सरकार की स्‍कीम ''प्रधानमंत्री वय वंदना योजना'' चलाई जा रही है. इस योजना के तहत बुजुर्गों के लिए पेंशन की व्यवस्था की गई है. हालांकि, इस योजना की मिनिमम एंट्री की उम्र 60 साल है. आसान भाषा में समझें तो 60 साल की उम्र के बाद ही इस स्‍कीम का फायदा उठाया जा सकता है.
Advertisement
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 4/11
हालांकि, स्‍कीम में निवेश के 1 साल बाद पेंशन की पहली किश्‍त मिलती है. वहीं मासिक आधार पर पेंशन की न्‍यूनतम रकम 1 हजार रुपये जबकि अधिकतम 10 हजार रुपये है.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 5/11
यानी आप कम से कम 1 हजार रुपये और अधिक से अधिक 10 हजार रुपये महीने का पेंशन ले सकते हैं. इस स्कीम में एक व्यक्ति कम से कम 1.50 लाख और अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकता है.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 6/11
कैसे ले सकते हैं पेंशन-

''प्रधानमंत्री वय वंदना योजना'' के तहत पेंशन के लिए निवेशक को एक निश्चित तारीख, बैंक अकाउंट और अवधि का चयन करना होता है. उदाहरण के लिए अगर आपको हर महीने की 30 तारीख को पेंशन चाहिए तो इस तिथि का चयन करना होगा. इसी तरह निवेशक मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक विकल्पों के साथ पेंशन के क्रेडिट के लिए समय के विकल्प को चुन सकते हैं.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 7/11
मान लीजिए कि आपने मासिक विकल्‍प का चयन किया तो हर महीने पेंशन मिलेगा. जबकि तिमाही चयन पर हर तीन महीने बाद एकमुश्‍त पेंशन मिलता है. इसी तरह छमाही या सालाना विकल्‍प चयन पर क्रमश : 6 या 12 महीने बाद एकमुश्‍त पेंशन मिलेगी.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 8/11
इस पेंशन स्‍कीम में डेथ बेनिफिट भी मिलता है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. हालांकि, इस स्‍कीम में टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है. निवेश के 3 साल बाद लोन सुविधा भी उपलब्ध है. अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 9/11
उदहारण से समझिए....

मान लीजिए कि आकाश ने अपने पिता के लिए हर महीने निश्चित पेंशन को प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 1.50 लाख रुपये का निवेश किया है.
पिता की उम्र : 60 साल
खरीद मूल्य: 1.50 लाख रुपये
पॉलिसी अवधि: 10 साल
खरीद साल : दिसंबर 2019
पेंशन मोड: मासिक

Advertisement
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 10/11
- इसके बाद प्रवीण के पिता को पेंशन की पहली किस्‍त दिसंबर 2020 में मिलेगी.
- यह किस्‍त अगले 10 साल तक 1 हजार रुपये प्रति माह की होगी.
- इस रकम पर  8 फीसदी की सालाना ब्‍याज दर भी मिलेगी.
- अगर 65 साल की उम्र में प्रवीण के पिता का निधन हो जाता है तो नॉमिनी को खरीद रकम 1.50 लाख रुपये मिल जाएंगे.
बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 10 हजार की पेंशन, 31 मार्च तक है मौका
  • 11/11
अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं...

-प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
- इसके अलावा टोल फ्री नंबर- 1800-227-717 और ईमेल आईडी- onlinedmc@licindia.com के जरिए भी स्‍कीम के फायदे को समझा जा सकता है.
- वहीं https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do लिंक पर विजिट कर स्‍कीम के बारे में समझ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement