scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर

Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 1/8
पिछले साल लॉन्च हुई Renault ट्राइबर पर कंपनी ऑफर दे रही है. इस ऑफर का ज्यादा फायदा ग्रामीण इलाके में रहने वालों मिलेगा. लॉन्चिंग के बाद से ही यह कार की डिमांड बढ़ती जा रही है.
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 2/8
दरअसल रेनॉ ने भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर सस्ती सेवन सीटर कार रेनॉ ट्राइबर को उतारा है. इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से कम है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है, लुक भी इसका शानदार है जिस वजह से ग्राहकों को यह कार पसंद आ रही है.
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 3/8
इस बीच कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑफर दे रही है. अगर कीमत की बात की जाए तो Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,99,000 रुपये है. लेकिन कंपनी पहली बार इस कार पर छूट दे रही है.  Triber पर 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस दिए जा रहे हैं.
Advertisement
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 4/8
इसके अलावा अगर आप कार फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो ऑफर के तहत 8.99 फीसदी रेट ऑफ इंटरेस्ट पर कंपनी दे रही है. जबकि रूरल कस्टमर्स को 4,000 रुपये तक के बेनफिट्स दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप रेनॉ ट्राइबर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेस्ट डील साबित हो सकता है.
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 5/8
इसकी सबड़े बड़ी खासियत यह है ये 7 सीटर कार है और इसकी कीमत बाजार में मौजूद दूसरी 7 सीटर कार की तुलना में बेहद कम है. कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है.
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 6/8
रेनॉ ट्राइबर 4 मीटर से छोटी एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) है. रेनॉ ट्राइबर में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. पहली नजर में Renault Triber किसी SUV की तरह दिखती है.
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 7/8
ट्राइबर में नई हेडलाइट्स, नया ग्रिल और नया बोनट दिया गया है. रेनॉ ट्राइबर MPV के साथ कुछ रग्ड एलिमेंट दिए गए हैं, जिनमें साइड में इस्तेमाल की गई बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स शामिल हैं. रेनॉ ट्राइबर में 3 लाइन में 7 सीटें हैं.
Renault ट्राइबर पर पहली बार छूट, ग्रामीण ग्राहकों के लिए खास ऑफर
  • 8/8
रेनॉ ट्राइबर में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. 5 सीटर ऑप्शन में ट्राइबर के बूट स्पेस की बात करें, तो इसमें आपको 625 लीटर की जगह मिलेगी. जबकि 7 सीटर ऑप्शन में 84 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
Advertisement
Advertisement