शेयर बाजार में कई कंपनियों के शेयरों में कई बार कमाल की बढ़त होती है और निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिलता है. निवेशक ऐसे शेयरों की तलाश में रहते हैं. ऐसा ही एक शेयर है अरबिंदो फार्मा जिसने चार महीने में 1 लाख रुपये के निवेश को 3 लाख में बदल दिया यानी इसमें तीन गुना बढ़त हुई है.
2/7
इस साल 23 मार्च को अरबिंदो फार्मा के शेयर 294.35 रुपये पर बंद हुए थे और अब 12 अगस्त को इसके शेयर 934 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गए. यानी करीब साढ़े चार महीने में इसके शेयर तीन गुना से भी ज्यादा दाम के हो गए.
3/7
हालांकि 13 अगस्त को यह थोड़ा टूटकर 881 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह इस दौरान इस शेयर में करीब 271 फीसदी की बढ़त हुई है. इसकी तुलना में अन्य फार्मा कंपनियों को देखें तो सन फार्मा में 70 फीसदी, डिवीज लैब्स में 71.74 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लेबॉरेटरीज में 66 फीसदी और सिप्ला में 107 फीसदी की बढ़त हुई है.
Advertisement
4/7
इस तरह अगर किसी ने अरबिंदो फार्मा के शेयर में 23 मार्च को 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी रकम 3.17 लाख रुपये हो जाती. इसकी तुलना में सेंसेक्स में इस दौरान महज 47.67 फीसदी की बढ़त हुई है.
5/7
गौरतलब है कि 23 मार्च को BSE सेंसेक्स में 3,934.72 अंकों यानी 13.15 फीसदी की भारी गिरावट आई थी, क्योंकि उस दिन कोरोना संकट की वजह से कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसी तरह NSE निफ्टी में 1,135 अंक गिरकर 7,610.25 पर पहुंच गया था.
6/7
अमेरिकी बाजार में अच्छी बिक्री की वजह से अरबिंदो फार्मा को इस साल की पहली तिमाही में 780.68 करोड रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 635.68 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
7/7
एचडीएफसी सिक्योरिटीज का मानना है कि अमेरिकी और यूरोपीय बाजार में सुधरे आउटलुक का सबसे ज्यादा फायदा अरबिंदो फार्मा को ही होगा. (www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)