scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

शेयर बाजार ने दिया था झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?

बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 1/7
बीते शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ भारतीय शेयर बाजार बंद हुआ था. पिछले हफ्ते सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 6 को नुकसान उठाना पड़ा. सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. जबकि सबसे ज्यादा लाभ HDFC लिमिटेड को हुआ. इसके अलावा इस हफ्ते बाजार की चाल कैसी रह सकती है, इसपर भी आप अपडेट जानेंगे. (Photo: File)
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 2/7
बीते हफ्ते  बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से सेंसेक्स की 6 कंपनियों के मार्केट कैप में 78,275.12 करोड़ रुपये गिरावट आई. घाटे में रहने वाली कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, HDFC Bank, HUL, भारतीय एयरटेल और Kotak mahindra bank हैं. (Photo: File)
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 3/7
रिलायंस का मार्केट कैप 20,666.46 करोड़ रुपये घटकर 13.4 लाख करोड़ रुपये रह गया. जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 19,700.02 करोड़ रुपये घटकर 8,41,453.51 करोड़ रुपये रहा. भारती एयरटेल का मार्केट कैप 17,294.12 करोड़ रुपये घटकर 2,88,544.43 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)
Advertisement
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 4/7
वहीं HUL का बाजार पूंजीकरण 8,634.6 करोड़ रुपये घटकर 5,10,792.18 करोड़ रुपये रह गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 6,728.15 करोड़ रुपये घटकर 2,58,855.93 करोड़ रुपये रहा. जबकि HDFC Bank का मार्केट कैप 5,251.77 करोड़ रुपये घटकर 5,68,867.60 करोड़ रुपये रहा. (Photo: File)
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 5/7
वहीं HDFC लिमिटेड का मार्केट कैप 12,609.98 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,014.11 पर पहुंच गया. ICICI Bank की बाजार हैसियत 2,338.16 करोड़ रुपये बढ़कर 2,34,090.06 करोड़ रुपये रही. इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,171.31 करोड़ रुपये बढ़कर 4,06,123.91 करोड़ रुपये रहा. ITC का मार्केट कैप 604.97 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,787.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. (Photo: File)
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 6/7
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. (Photo: File)
बीते हफ्ते शेयर बाजार ने दिया झटका, वैक्सीन पर अपडेट से बदलेगा मूड?
  • 7/7
इस हफ्ते बाजार की कैसी रहेगी चाल?

महंगाई दर के आंकड़ों का असर बाजार पर दिख सकता है. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं. उससे बाजार का मूड सुधर सकता है. स्वंतत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े ऐलान कि, जिसपर सोमवार को बाजार रिएक्ट करेगा. उन्होंने कहा कि तीन भारतीय कंपनियां वैक्सीन बनाने में जुटी हैं. इसके अलावा रूस ने शनिवार को कहा कि वैक्सीन की पहली खेप बनकर तैयार है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement