अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपको एक बार फिर मौका मिलने वाला है. दरअसल, 6 जुलाई से सरकार की सॉवरेन गोल्ड स्कीम की शुरुआत होने वाली है.
इस स्कीम के तहत आप सोने को बॉन्ड के तरीके से खरीद सकते हैं. इस सोने की कीमत 4,852 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. बाजार मूल्य से ये काफी सस्ता है. आपको बता दें कि बाजार में सोने की कीमत 50 हजार प्रति 10 ग्राम है.
उन निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी जो ऑनलाइन
आवेदन करेंगे और भुगतान डिजिटल माध्यम से करेंगे. ऐसे निवेशकों के लिए
बॉन्ड की कीमत 4,802 रुपये प्रति ग्राम होगी.
केंद्रीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल में घोषणा की थी कि सरकार अप्रैल, 2020 से
सितंबर तक छह किस्तों में इस स्कीम को जारी करेगी. मतलब ये कि सितंबर तक हर
महीने आप डिजिटल बॉन्ड के तौर पर सोने को खरीद सकते हैं.
इससे पहले, 8 से 12 जून के बीच अभिदान के लिये खुले इस बॉन्ड का मूल्य 4,677 रुपये प्रति ग्राम था. इस बॉन्ड को कम से कम एक ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक खरीदा जा सकता है.
इस बॉन्ड की मियाद आठ साल की है. इसमें पांचवें साल के बाद ब्याज भुगतान की तारीख पर बाहर निकलने का विकल्प उपलब्ध है.
इस गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, मनोनीत डाकघरों और एनएसई, बीएसई के जरिये होगी.