scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ग्राहकों को SBI का दूसरा झटका, बचत पर कम किया मुनाफा

एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 1/8
आमतौर पर लोग बैंकों में डिपॉजिट को निवेश का सबसे बेहतर विकल्‍प मानते हैं. लेकिन बीते कुछ समय से अलग-अलग तरह की डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें कम होने लगी हैं. इसी कड़ी में एक हफ्ते के भीतर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों को दोहरा झटका दिया है.
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 2/8
हाल ही में एसबीआई ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती कर दी तो अब आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट की ब्‍याज पर भी कैंची चला दी है. अब एसबीआई ग्राहकों को रिकरिंग डिपॉजिट पर पहले के मुकाबले 0.15 फीसदी कम ब्याज मिलेगा.
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 3/8
बैंक के इस फैसले के बाद 1 से 10 साल की अवधि वाले आरडी खाते पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से घटकर 6.10 फीसदी पर आ गई हैं. ये नई दरें 10 जनवरी से प्रभावी हो चुकी हैं.
Advertisement
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 4/8
क्‍या होता है रिकरिंग डिपॉजिट

यह आम लोगों के लिए उपलब्ध निवेश का सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है. इसमें आपको एक निश्चित अवधि के लिए लगातार एक निश्चित रकम देनी होती है. जैसे ही अवधि खत्म होती है आपको आपका सारा पैसा मुनाफे के साथ वापस मिल जाता है.
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 5/8
आप देश के किसी भी बैंक में  रिकरिंग डिपॉजिट खाता खुलवा सकते हैं. इस खाते में कम से कम 1 साल और अधिक से अधिक 10 साल के लिए डिपॉजिट किया जाता है.
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 6/8
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक डिपॉजिट रकम 100 रुपये से शुरू होती है. वहीं निवेश की अधिकतम लिमिट फिक्‍स नहीं है. यानी आप अधिक से अधिक रकम का निवेश कर सकते हैं.
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 7/8
एफडी पर भी कम हुई ब्‍याज दर

हाल ही में SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 0.15 फीसदी की कटौती की है. यह कटौती एक से 10 साल तक की एफडी पर 10 जनवरी से लागू हो गई है.
एक हफ्ते में SBI का दूसरा झटका, ग्राहकों की बचत पर कम किया मुनाफा
  • 8/8
इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ग्राहक ने 2 करोड़ रुपये से कम का एफडी करवा रखी है उसे ब्‍याज पहले के मुकाबले कम मिलेगा.
Advertisement
Advertisement