इटली की सुपरबाइक बनाने वाली कंपनी डुकाती (Ducati) भारतीय बाजार में एक और दमदार बाइक लॉन्च करने वाली है. लॉन्चिंग से पहले भारत में इस बाइक की बुकिंग 20 जुलाई से शुरू हो गई है. (Photo: File)
दरअसल, डुकाती (Ducati) ने सोमवार को अपनी नई पैनिगेल V2 की भारत में बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में एक लाख रुपये का शुरुआती भुगतान कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं. (Photo: File)
कंपनी ने एक बयान में कहा कि पैनिगेल वी2 बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है. कंपनी ने केवल इतना कहा कि इसे भारतीय बाजार में जल्द उतारा जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. (Photo: File)
कंपनी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्र ने कहा कि नई पैनिगेल वी2 एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है. उन्होंने कहा कि बाइक से जुड़ी बाकी जानकारी लॉन्चिंग के वक्त दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी को भारत में इस बाइक की बिक्री को लेकर खासी उम्मीदें हैं. (Photo: File)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Ducati Panigale V2 में 955cc का सुपर-क्वार्डो एल-लाइन इंजन हो सकता है. जो कि 10,750 rpm पर 155 bhp की पावर और 9,000 rpm पर 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. डिजाइन की बात की जाए तो Ducati Panigale V2 में हैडलैंप क्लस्टर थोड़ी घूमी हुई है. (Photo: File)
फीचर्स की बात नई डुकाती में टैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा. इस बाइक में बाई-डायरेक्शनल अप/डाउन क्विक शिफ्टर दिया गया है और इंजन ब्रेक कंट्रोल दिया गया है. (Photo: File)