scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च

टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 1/9
कम कीमत में शानदार फीचर्स और दमदार लुक की वजह से टाटा की अल्ट्रॉज प्रीमियम हैचबैक सेंगमेंट में बाजी मार ले जाती है. टाटा की ये शानदार कार इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई है. पहली नजर में लोग इस कार के दीवाने हो जाते हैं.
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 2/9
अगर कीमत की बात करें शुरुआत दिल्ली में  Tata Altroz की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 5.29 लाख रुपये है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 7.74 लाख रुपये है. कंपनी को इस कार से बड़ी उम्मीद है. दरअसल, कोरोना संकट की वजह से इसकी बिक्री पर भी असर पड़ा है. अब टाटा इस कार की बिक्री बढ़ाने के लिए एक शानदार स्कीम लेकर आई है.
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 3/9
टाटा मोटर्स की ओर से ग्राहकों को लुभाने के लिए कम EMI की स्कीम लॉन्च की है. अगर आप अल्ट्रॉज को खरीदना चाहते हैं तो महज 5,555 रुपये की EMI पर घर ले जा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से नकदी संकट को देखते हुए ग्राहकों को ये राहत दी जा रही है.
Advertisement
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 4/9
इस स्कीम के तहत टाटा अल्टॉज खरीदने पर शुरुआती 6 महीने में ग्राहकों से 5,555 रुपये की मासिक किस्त भरनी पड़ेगी. उसके बाद फिर लोन की राशि के अनुसार EMI भरनी होगी. कंपनी ने बताया है कि कम ईएमआई की सुविधा 5.5 लाख रुपये तक की लोन राशि पर लागू होगी, और लोन चुकाने के लिए पांच वर्ष की अवधि तय की गई है. 
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 5/9
अगर आप इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो नजदीकी टाटा मोटर्स के शोरूम में जाकर कार बुक करवा सकते हैं, इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जा रही है. 
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 6/9
इंजन
टाटा अल्ट्रॉज पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. दोनों ही वेरिएंट्स बीएस-6 से कम्प्लायंट से लैस हैं. एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, जबकि दूसरा नेक्सॉन वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. पेट्रोल इंजन 86 bhp की पावर और 113 Nm टॉर्क व डीजल इंजन 90 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 7/9
कंपनी अल्ट्रॉज पेट्रोल वेरिएंट में 19 किलोमीटर प्रति लीटर, और डीजल में करीब 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है. टाटा अल्ट्रॉज की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1755 mm, ऊंचाई 1523 mm और व्हीलबेस 2501 mm है.
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 8/9
इसकी दो सबसे बड़ी खासियतें हैं, पहली इसे क्रैश टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिली है.  Altroz टाटा की दूसरी ऐसी कार है जो सबसे सुरक्षित है.  दूसरी इसका दोनों इंजन पेट्रोल और डीजल बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं. भारतीय बाजार में टाटा की यह कार सीधी चुनौती Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 को देने रही है.
टाटा की यह स्टाइलिश कार 5,555 रुपये की EMI पर, जनवरी में हुई थी लॉन्च
  • 9/9
इसमें ऑटो हेडलैंप, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 7 इंच TFT डिस्‍प्‍ले, 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलस, रियर में स्पिलिट एलईडी टेल लैंप फीचर्स हैं. जबकि सेफ्टी फीचर्स में एबीएस के साथ ईबीडी, र‍ियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट वार्निंग और हाई स्पीड अलर्ट शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement