वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने पेट्रो उत्पाद के दिनों दिन बढ़ते दामों को ध्यान में रखकर भारतीयों के लिए एक नई प्रकार की कार टाटा मेगापिक्सल को पेश करने की तैयारी में है.
टाटा मोटर्स ने 82वें जिनेवा मोटर शो में कान्सेप्ट कार टाटा मेगापिक्सल उतारी.
चार सीटों वाली यह कार पर्यावरण अनुकूल वाहन के चहेतों के लिए पेश की जा रही है.
टाटा मेगापिक्सल में एक लिथियम इयान फास्फेट बैटरी और चलती कार में रीचार्ज के लिए पेट्रोल इंजन जेनरेटर लगा है.
यह कार एक बार टंकी भरकर 900 किलोमीटर तक चलाई जा सकेगी.
इस कार में प्रति किलोमीटर महज 22 ग्राम कार्बन डाई आक्साइड उत्सर्जन होगा.
इस कार की सबसे बड़ी खूबी प्रति लीटर 100 किलोमीटर का माइलेज है.
टाटा मोटर्स द्वारा प्रस्तावित टाटा मेगापिक्सल में लिथियम आयन फास्फेट बैट्री तथा एक ऑन-बोर्ड पेट्रोल इंजन जेनरेटर होगा. 900 किमी की रेंज (सिंगल फ्यूल टैंक के साथ) तथा बैट्री के साथ 100 किमी/लीटर की फ्यूल इकोनॉमी होगी.
इतनी खूबियों वाली इस कार का लुक भी बहुत शानदार है.
325 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन वाली इस कार में चार लोगों के बैठने की क्षमता होगी
कार मार्केट में आने से पहले ही चर्चा में आ गयी है, लोगों में इस कार के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है.