scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी

टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 1/7
कोरोना संकट के बीच एक ओर कार कंपनियां फाइनेंस स्कीम्स और कई तक की छूट दे रही हैं. वहीं दूसरी ओर टाटा ने कई गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर दिया है. टाटा मोटर्स ने अपने एंट्री लेवल कार टियागो समेत अल्टॉज और नेक्सॉन की कीमतें बढ़ा दी हैं.
टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 2/7
टाटा मोटर्स ने 4 कारों के दामों में बदलाव किए हैं. जिसमें तीन कारों की कीमतें बढ़ाई गई हैं, और एक की कीमत में कटौती हुई है. टाटा ने टिगोर की कीमत घटा दी है. यानी अगर आप टाटा टिगोर लेने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए सुनहरा मौका है. सभी कारों की नई कीमतें लागू हो गई हैं.
टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 3/7
टाटा टियागो के दाम में 13 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया गया है. इस बदलाव के बाद टियागो की कीमत 4.69 लाख से 6.73 लाख रुपये के बीच हो गई है, जबकि पहले 4.60 लाख से 6.60 लाख रुपये के बीच थी.
Advertisement
टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 4/7
टाटा टियागो का बेस वेरिएंट XE 9 हजार रुपये महंगा हुआ है. जबकि अन्य वेरिएंट्स के दाम 13 हजार रुपये तक बढ़े हैं. यह कार सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 5/7
टाटा अल्ट्रॉज का लुक बेहद शानदार है, कंपनी इसकी कीमत भी 15 हजार रुपये तक बढ़ा दी है. टाटा की यह कार इसी साल जनवरी में लॉन्च हुई है. इसकी शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये थी, अब बढ़कर 5.44 लाख रुपये हो गई. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत बढ़कर 9.49 लाख रुपये हो गई. टाटा अल्ट्रॉज के केवल बेस वेरियंट XE (डीजल) की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है.
टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 6/7
वहीं टाटा की सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की कीमत में 16 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इस बदलाव के बाद इसकी कीमत 6.99 लाख से 12.70 लाख रुपये के बीच हो गई है. इनमें पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.99 लाख और डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 8.45 लाख रुपये हो गई है.
टाटा की खूब बिकने वाली ये 3 कारें हुईं महंगी, टिगोर की कीमत घटी
  • 7/7
इन सबके बीच टाटा टिगोर खरीदने वालों को कंपनी ने राहत दी है. यह सब-कॉम्पैक्ट सिडैन 36 हजार रुपये तक सस्ती हुई है. कीमतों में कटौती के बाद अब टाटा टिगोर के दाम 5.39 लाख से 7.49 लाख रुपये के बीच हो गए हैं. हालांकि कंपनी ने इसके टॉप वेरियंट्स XZ+ और XZA+ के दाम नहीं घटाए हैं.
Advertisement
Advertisement