scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार

5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 1/7
लॉकडाउन के बीच छूट मिलने के बाद तमाम ऑटो कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नई स्कीम लेकर आ रही हैं. इसी कड़ी में अब टाटा मोटर्स महज 5000 रुपये महीने की किस्त पर Tata Tiago कार ऑफर कर रही है.

5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 2/7
दरअसल कोरोना संकट की वजह से ग्राहकों को राहत देते हुए टाटा नई फाइनेंस स्कीम लेकर आई है. 'Keys to Safety' के नाम से इस स्कीम के तहत ग्राहक 5000 रुपये महीने की किस्त पर टाटा टियागो कार घर ले जा सकते हैं.
5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 3/7
कंपनी को उम्मीद है कि इस स्कीम से ग्राहकों पर EMI की बोझ कम पड़ेगी, और कंपनी का कारोबार बढ़ेगा. हालांकि यह स्कीम शुरुआती 6 महीने ईएमआई पर और 5 लाख रुपये तक के लोन पर लागू होगा. 6 महीने के बाद EMI धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी. लोन चुकाने के लिए अधिकतम समय 5 साल का होगा.
Advertisement
5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 4/7
अगर कीमत की बात करें तो Tiago की शुरुआती कीमत 4.60 लाख रुपये है. टाटा टिआगो में 1.2-litre का इंजन दिया गया है, जो कि 6 हजार Rpm पर 85 Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.  टाटा मोटर्स का दावा है कि टिआगो में 23.84kmpl माइलेज देने की क्षमता है.
5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 5/7
इसके अलावा टाटा कंपनी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स, आवश्यक सर्विस प्रोवाइडर्स और पुलिस) को कार की खरीदारी पर 45 हजार रुपये तक के स्पेशल बेनिफिट्स दे रही है. यह ऑफर अल्ट्रॉज को छोड़कर कंपनी की सभी कारों पर उपलब्ध है. वहीं कुछ कारों में 100 फीसदी की फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है.
5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 6/7
इसके अलावा टाटा की तरफ से शुरू की गई 'क्लिक टू ड्राइव' सुविधा का लाभ भी ग्राहक उठा सकते हैं. किसी भी तरह की जानकारी, कार की बुकिंग और टेस्ट ड्राइव अपने नजदीकी डीलर से घर बैठे ले सकते हैं.
5 हजार की EMI पर मिल रही TATA की ये कार, माइलेज शानदार
  • 7/7

ग्राहकों को टेस्ट ड्राइव की सुविधा चुनिंदा लोकेशनों पर दी जा रही है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए केवल एक ही शख्स बैठ सकता है. हर ड्राइव के बाद गाड़ी को सैनिटाइज किया जाता है.  

Advertisement
Advertisement