scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं

टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 1/8
आप टाटा की 15 लाख से ज्यादा कीमत की यह कार किराये पर लेकर चला सकते हैं. खुद कंपनी किराये पर ग्राहकों को दे रही है. दरअसल, Tata Motors ने अपने इलेक्ट्रिक कार Nexon EV (नेक्सन इलेक्ट्रिक व्हीकल) के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू किया है.
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 2/8
कंपनी का कहना है कि यह उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद स्कीम है, जो कुछ वक्त के लिए किसी शहर में रहेंगे और उन्हें कार की जरूरत पड़ेगी, लेकिन वो इतने कम वक्त के लिए गाड़ी खरीदना नहीं चाहते हैं.
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 3/8
कंपनी ने फिलहाल 18 महीने, 24 महीने, और 36 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है. अगर ग्राहक 18 महीने के लिए टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार को किराये पर लेना चाहते हैं तो उन्हें हर महीने 47,900 रुपये पेमेंट करना होगा.
Advertisement
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 4/8
24 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान में हर महीने 44,900 रुपये किराये देने होंगे. जबकि 36 महीने के लिए सब्सक्रिप्शन पर हर महीने 41,900 रुपये किराये देने होंगे. सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद, ग्राहक या तो अपने प्लान को बढ़ा सकते हैं या कंपनी को गाड़ी वापस कर सकते हैं.
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 5/8
कंपनी का कहना है कि इस सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक कारों की पहुंच बढ़ेगी. इसके लिए टाटा ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. हर महीने किराये के अलावा ग्राहक को कोई अन्य शुल्क नहीं देना होगा. वो कार को चार्ज करें और चलाएं.
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 6/8
टाटा की यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 312 किलोमीटर चल सकती है. इसमें  30.2 kWh की लिथियम आयन बैटरी है. इसकी बैटरी 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. जबकि फास्ट चार्जर के जरिए 60 मिनट में 80 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है.
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 7/8
स्पीड की बात करें तो यह EV सिर्फ 9.9 सेकेंड में 0-100 km की स्पीड पकड़ सकती है. Tata Nexon EV की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, जबकि ऑन रोड प्राइस करीब 15,63,997 रुपये है. वहीं टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है.
टाटा किराये पर दे रही है 15 लाख की कार, 36 महीने चलाएं फिर लौटाएं
  • 8/8
टाटा मोटर्स का यह खास सब्सक्रिप्शन प्लान फिलहाल देश के 5 बड़े शहरों में उपलब्ध हैं. इसमें दिल्ली/एनसीआर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरू शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement