कंपनी ग्राहक को टाटा नेक्सॉन ईवी एसयूवी के साथ चार्जर भी दे सकती है, ताकि उसे इन्स्टॉल कर वह अपने घरों के बिजली बोर्ड से भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे. इस SUV का सीधा मुकाबला हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA से होगा. MG मोटर्स भी इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV लेकर आ रही है, जिससे इसका मुकाबला होगा.