scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर

टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 1/9
Tata Motors की पहली इलेक्ट्रिक SUV पर से 17 दिसंबर को पर्दा उठने वाला है. दरअसल, टाटा कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV लाने की पूरी तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Nexon EV कार मुंबई में एक इवेंट के दौरान 17 दिसंबर को पेश की जाएगी.
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 2/9
टाटा मोटर्स से इस इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान अभी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग अगले साल की पहली तिमाही में होगी. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को शुरुआती दौर में कुछ चुनिंदा शहरों में ही बेचेगी.
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 3/9
बता दें कंपनी इस कार से जुड़े कई टीजर शेयर कर चुकी है, जिससे इलेक्ट्रिक नेक्सॉन के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आए हैं. कहा जा रहा है कि नेक्सॉन इलेक्ट्रिक फिलहाल मौजूद नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित होगा.
Advertisement
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 4/9
कार में नया बोनट और फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है. कार में नए प्रोफाइल के साथ फॉग लैंप क्लस्टर्स दिए गए हैं. कार में टाटा हैरियर की तरह स्लिम ग्रिल्स दिए गए हैं. इस कार में DRLs के साथ नई हेडलाइट्स दी गई हैं.
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 5/9
कंपनी ग्राहक को टाटा नेक्सॉन ईवी एसयूवी के साथ चार्जर भी दे सकती है, ताकि उसे इन्स्टॉल कर वह अपने घरों के बिजली बोर्ड से भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे. इस SUV का सीधा मुकाबला हुंडई की इलेक्ट्रिक एसयूवी KONA से होगा. MG मोटर्स भी इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV लेकर आ रही है, जिससे इसका मुकाबला होगा.
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 6/9
टाटा मोटर्स अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच रख सकती है. हालांकि इसके मुकाबले बाजार में मौजूद टाटा की नेक्सॉन काफी सस्ती है. लेकिन वह इलेक्ट्रिक कार नहीं है.
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 7/9
टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की झलक हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी. टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह करीब 300 किलोमीटर तक चल पाएगी.
टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 8/9
पहली नजर में यह इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन की तरह दिख रही है. दोनों का डिजाइन काफी मिलता-जुलता है. हालांकि कहा जा रहा है कि लुक में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. टाटा की यह पहली कार होगी जो नई Ziptron तकनीक पर काम करेगी.

टाटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV से जल्द उठेगा पर्दा, KONA से टक्कर
  • 9/9
Ziptron तकनीक के बारे में
गौरतलब है कि ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने पिछले महीने ही जिपट्रॉन टेक्नॉलजी के बारे में बताया था. 'जिपट्रॉन' को देश के क्लाइमेट और ट्रैफिक को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है. इसके बैटरी पैक में एडवांस्ड लिथियम आयन सेल दिए गए हैं. ऑपरेटिंग टेंपरेचर को संतुलित करने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग की सुविधा भी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement