scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!

नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 1/8
टाटा पावर कुल 2600 करोड़ रुपये के लिए टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड (टाटा संस) को 49,05,66,037 इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके लिए टाटा पावर के निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है. (Photo: File)
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 2/8
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रवर्तक को तरजीही निर्गम के जरिये इक्विटी शेयर जारी करने की अनुमति दे दी है. (Photo: File)
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 3/8
निदेशक मंडल ने कंपनी के एनर्जी कारोबार के लिए नियम और शर्तों के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) के गठन को भी सैद्धांतिक मंजूरी दी है. नियम एवं शर्तों पर संभावित निवेशकों के साथ बातचीत की जाएगी. (Photo: File)
Advertisement
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 4/8
टाटा पावर कुल 2,600 करोड़ रुपये के लिये टाटा संस प्राइवेट लि. (टाटा संस) को 49,05,66,037 इक्विटी शेयर जारी करेगी. इक्विटी शेयर के लिये निर्गम मूल्य 53 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. यह बुधवार को बंद भाव के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है. (Photo: File)
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 5/8
क्विटी शेयर आबंटन से टाटा संस की हिस्सेदारी 35.27 प्रतिशत से बढ़कर 45.21 प्रतिशत हो जाएगी. फलस्वरूप टाटा समूह की शेयरधारिता 37.22 प्रतिशत से बढ़कर 46.86 प्रतिशत हो जाएगी. (Photo: File)
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 6/8
बयान के अनुसार टाटा पावर कंपनी की बुनियाद मजबूत करने के लिये रणनीतिक योजना पर काम कर रही है, इसमें विनिवेश और व्यापार पुनर्गठन शामिल है. इससे कंपनी का कर्ज कम होगा और पूंजी ढांचा बेहतर होगा. (Photo: File)
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 7/8
दीर्घकालीन रणनीतिक योजना में कर्ज में कमी तथा रिटर्न में सुधार लाना है. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर कंपनी अपने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए इनविट के गठन और टाटा पावर और/या उसकी अनुषंगी इकाइयों के कर्ज में कमी लाने के लिये इक्विटी बढ़ाने का फैसला किया है. (Photo: File)
नए प्रोजेक्ट के लिए टाटा पावर को चाहिए 2600 करोड़, ऐसे जुटाएगी कंपनी!
  • 8/8
कंपनी के अनुसार कर्ज में कमी लाने से सभी शेयरधारकों को लाभ होगा, कंपनी निवेश कर सकेगी और अपनी दीर्घकालीन वृद्धि रणनीति को क्रियान्वित कर सकेगी. कंपनी के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक 30 जुलाई 2020 को होगी. बैठक में कंपनी शेयरधारकों से भी फंड जुटाने पर मंजूरी लेगी. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement