scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत

भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 1/11
महंगाई के इस दौर में लोग कम किफायत में ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश में रहते हैं. क्योंकि पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग बाइक खरीदते समय सबसे ज्यादा माइलेज को तरजीह देते हैं. अगर आप भी नये साल में बेहतर माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए टॉप-10 माइलेज वाली बाइक लेकर आए हैं.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 2/11
1. TVS SPORT
TVS Sport वर्षों से लोगों की पसंद बनी हुई है. शानदार लुक, बेहतर माइलेज और कम कीमत इसे खास बनाती है. यह अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली बाइक है. कंपनी का दावा है कि यह नई बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है. इसमें 99.7 का इंजन दिया गया है और इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 35,990 रुपये शुरू होती है और 53,940 रुपये तक जाती है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 3/11
2. BAJAJ PLATINA
प्लैटिना बजाज ऑटो का सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इसे CT100 का प्रीमियम वर्जन भी कहा जा सकता है. प्लैटिना 8.6 Nm का टार्क पैदा करता है. प्लैटिना में DTS-i ट्विन स्पार्क इंजन लगा है जो बेहतर फ्यूल और एयर का कम्बिनेशन बनाता है. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत (39,987 से 57,715 रुपये के बीच) है.
Advertisement
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 4/11
3. HERO HF DELUXE
हीरो की यह बाइक एंट्री लेवल सेगमेंट में काफी मशहूर है. कंपनी इस बाइक को लेकर 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. बेहतर माइलेज के साथ-साथ इस कम कीमत इसे खास बनाती है. HERO HF DELUXE की दिल्ली में शुरुआती कीमत (एक्सशोरूम) 38,900 रुपये है. इसमें 97.2 cc का इंजन लगा है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 5/11
4. BAJAJ CT 100
बजाज की CT100 के इस समय 50 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. इस बाइक में सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड 99.27 सीसी का इंजन है, जो 8.08 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 33 हजार रुपये से शुरू होती है. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 6/11
5. Hero Splendor iSmart
हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट में 97.2 सीसी इंजन लगा है जो स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है. हीरो की यह बाइक 102.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. बाइक में डुअल-टोन कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है जो इसे प्रीमियम लुक देता है. इसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 50,000 रुपये है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 7/11
6. MAHINDRA CENTURO
बेहतर माइलेज की दौड़ में महिंद्रा की इस बाइक भी अच्छी पकड़ है. कंपनी का कहना है कि महिंद्रा सेंचुरो 85.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक में 106.7 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है. इसकी बाइक दिल्ली में शुरुआती कीमत 48,935 रुपये है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 8/11
7. TVS STAR CITY PLUS
टीवीएस की यह सस्ती बाइक 86 kmpl माइलेज देती है. TVS ने इसमें ईकोथ्रस्ट इंजन दिया गया है, जो 8.4hp की पावर और 8.7Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. दिल्ली में इस बाइक एक्सशोरूम कीमत 46,428 रुपये से 59,019 के बीच है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 9/11
8. Hero Passion PRO i3s
हीरो की यह बाइक वर्षों से भारतीय बाजार में राज कर रही है. Hero Passion PRO i3s की दिल्ली में एक्सशोरूम की कीमत 55,575 रुपये है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक 84 kmpl के हिसाब से माइलेज देती है. इसमें 97.2 CC का इंजन लगा है. यह बाइक सेल्फ और कीक स्टार्ट के साथ आती है.
Advertisement
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 10/11
9. Bajaj Discover 110
Bajaj की यह बाइक आज भी आम आदमी की खास पसंद बनी हुई है. क्योंकि इसका दमदार लुक और शानदार माइलेज युवाओं को अपनी ओर खींचता है. इसमें 115.45 cc का इंजन लगा है. जहां तक माइलेज की बात है तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर में 69 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. बजाज डिस्कवर की दिल्ली में एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 53,619 रुपये है.
भारत की टॉप-10 बाइक, जो देती हैं शानदार माइलेज, बजट में कीमत
  • 11/11
10. Honda SP 125
टू-व्हीलर कंपनी होंडा अपनी नई बाइक Honda SP125 को बीएस-6 नॉर्म्स के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि 19 पेटेंट एप्लिकेशन्स के साथ ये 16 फीसदी बेहतर माइलेज देती है और इसका सर्टिफाइड एवरेज 72 किलोमीटर प्रति लीटर है. नई एसपी 125 दो वेरिएंट्स (ड्रम और डिस्क) और चार रंगों (स्ट्राइकिंग ग्रीन, मैट एक्सिस ग्रे, मैटेलिक, इम्पीरियल रेड मैटेलिक एवं पर्लसायरन ब्लू) में उपलब्ध में है. दिल्ली में इस बाइक की एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 71,137 रुपये है.
Advertisement
Advertisement