scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं

साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 1/13
ऑटो सेक्टर के लिए साल 2019 बहुत बुरा रहा है. बिक्री गिरने से ऑटो कंपनियां परेशान दिखीं. डिमांड घटने से कंपनियों को लगातार कई दिनों तक प्लांट बंद रखने पड़े. लेकिन इन सबके बीच नई गाड़ियां भी लॉन्च होती रहीं. मंदी के इस दौरे में तमाम ऐसी गाड़ियां भी लॉन्च हुईं, जो ग्राहकों को पसंद आई और उसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज हम आपके लिए 12 ऐसी ही कारें लेकर आए हैं, जो अबतक मंदी को मात देने में कामयाब रही हैं.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 2/13
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी की सबसे छोटी और सस्ती SUV भारतीय बाजार में 30 सितंबर 2019 को लॉन्च हुई थी. बाजार में इसकी खास डिमांड है. दिल्ली में मारुति सुजुकी S-Presso की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है और टॉप वर्जन की कीमत 4.91 लाख रुपये है. मारुति की S-Presso में बीएस-6 नॉर्म्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. मारुति सुजुकी का कहना है कि स्टैंडर्ड और LXi वेरिएंट में एस-प्रेसो का माइलेज 21.4 किलोमीटर और टॉप वेरिएंट में माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 3/13
Renault Triber
इसकी सबड़े बड़ी खासियत यह है ये 7 सीटर कार है और इसकी कीमत बाजार में मौजूद दूसरी 7 सीटर कार की तुलना में बेहद कम है. भारतीय बाजार इस कार की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. कंपनी का कहना है कि ट्राइबर की सीट्स को 100 से ज्यादा तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है. रेनॉ ट्राइबर 4 मीटर से छोटी एमपीवी (मल्टी परपज व्हीकल) है. रेनॉ ट्राइबर में 72 PS पावर वाला 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. रेनॉ ट्राइबर की कीमत 4.95 लाख से 6.49 लाख रुपये के बीच है.
Advertisement
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 4/13
Kia Seltos
दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में एंट्री के साथ ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. कंपनी की भारत में पहली कार KIA SELTOS है, जो 22 अगस्त को लॉन्च हुई थी. लॉन्च के साथ KIA Seltos ने SUV सेगमेंट नंबर-1 पर पहुंच गई है. लॉन्चिंग से अबतक कंपनी को करीब 80,000 सेल्टॉस की बुकिंग मिल चुकी है, Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 16.99 लाख रुपये तक है.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 5/13
Maruti Suzuki XL6
मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 इसी साल 21 अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 9.79 लाख रुपये है. यह 6 सीटर प्रीमियम MPV (मल्टी परपज व्हीकल) है. अभी एमपीवी एक्सएल6 को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है. एमपीवी एक्सएल6 कंपनी की 7 सीट वाली अर्टिगा पर आधारित है.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 6/13
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस देखने में थोड़ी स्पोर्टी लगती है. इस वजह से काफी पसंद की जा रही है. ग्रैंड i10 नियोस के पेट्रोल मॉडल की कीमत 5 लाख से 7.14 लाख रुपये के बीच है. ग्रैंड आई10 नियोस के पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स में 20.7 किलोमीटर और ऑटोमैटिक में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है. कार के पीछे की तरफ चौड़ा बंपर दिया गया है जो एक अलग लुक देता है. Hyundai की यह कार भारतीय बाजार में 20 अगस्त 2019 को लॉन्च हुई थी.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 7/13
Hyundai Kona Electric
मोदी सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ावा देने में जुटी है. इस कड़ी में सरकार ने हुंडई से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार Hyundai Kona Electric को लॉन्च की है. हुंडई ने 9 जुलाई 2019 को इलेक्ट्रिक SUV KONA भारतीय बाजारों में लॉन्च की थी. कंपनी ने दावा किया है कि Hyundai KONA को एक बार फुल चार्ज करके 452 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हुंडई कोना की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 23.71 लाख रुपये है.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 8/13
MG Hector
भारत में SUV शौकीनों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है. इसी का नतीजा है कि MG Hector एसयूवी को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. 27 जून 2019 को लॉन्च हुई इस SUV की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है. नवंबर में कंपनी ने हेक्टर की 3,239 यूनिट्स बेची हैं. वहीं कंपनी के पास बुकिंग का आंकडा 30 हजार को पार गया है. कंपनी ने हेक्टर को तीन वेरिएंट Style, Smart और Sharp में लॉन्च किया है. हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 12.48 लाख से शुरू होकर 17.28 लाख रुपये तक है. इंटरनेट कार होने की वजह से इसमें 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 9/13
Hyundai Venue
मंदी के बीच हुंडई ने भारतीय बाजार में SUV सेंगमेंट में VENUE को उतारा था. Hyundai Venue भारत में 21 मई 2019 को लॉन्च हुई थी. हुंडई की इस SUV के खरीदार लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जुलाई महीने में तो Venue भारत की बेस्ट सेलिंग कार बन गई थी. वेन्यू की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से 11.1 लाख रुपये के बीच है.
Advertisement
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 10/13
Nissan Kicks
दमदार लुक वाली यह एसयूवी कई शानदार फीचर्स से लैस है. Nissan Kicks को भारतीय बाजार में 22 जनवरी को पेश किया गया था, इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.50 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है. दिसंबर महीने में इस SUV पर 1.10 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी का दावा है कि निसान किक्स का पेट्रोल वेरिएंट 14.23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा. डीजल वेरिएंट के बेस मॉडल में 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर और टॉप वेरिएंट में 19.39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 11/13
Tata Harrier
टाटा की यह नई एसयूवी 23 जनवरी 2019 को हुई थी. टाटा की इस नई SUV का लुक शानदार है. भारतीय बाजार में लॉन्च के बाद से ही इसकी मांग अच्छी-खासी रही है. दिल्ली में इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12,99,755 रुपये है. जबकि टॉप मॉडल XZ की शुरुआती कीमत 16.25 लाख रुपये है. इसे कंपनी ने नए OMEGA प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसे Land Rover D8 से लिया गया है जिसे Discovery Sport में भी यूज किया गया है.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 12/13
Maruti Suzuki Wagon R
वैगनआर को सिटी ड्राइविंग के लिहाज से परफेक्ट कार माना जाता है और इसका सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है. ये किफायती कार न सिर्फ मारुति की बल्कि देश की भी सबसे सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. कंपनी ने नई मारुति वैगनआर को भारतीय बाजार में 23 जनवरी 2019 को लॉन्च की थी. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 4.34 लाख रुपये से 5.91 लाख रुपये के बीच है.
साल 2019 की ये 12 बेहतरीन कारें, भारत में लॉन्च होते ही छा गईं
  • 13/13
Mahindra XUV300
भारतीय बाजार में महिंद्रा की कारों की खास डिमांड है. कंपनी ने 14 फरवरी को Mahindra XUV300 की लॉन्च की थी. हाल ही में कंपनी ने चुपके से Mahindra XUV300 को BS6 नॉर्म्स के साथ भी लॉन्च कर दिया. इसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 8,30,000 रुपये है. इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 में 1.2 लीटर का इंजन है.
Advertisement
Advertisement