आज हम आपके सामने Top car search 2019 के आंकड़े पेश कर रहे हैं. जो आपको हैरान कर देंगे. गूगल टॉप-5 ट्रेंड (Google trends) में अलग-अलग कारें अपनी जगह बनाई हैं. सबसे खास बात यह है कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी की कार 5वें नंबर है.
1. Hyundai Venue
आंकड़ों के मुताबिक साल-2019 में गूगल ट्रेंड में नंबर-1 पर हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) है. यानी गूगल में सबसे ज्यादा हुंडई वेन्यू कीवर्ड सर्च किए गए. मंदी के बीच हुंडई ने भारतीय बाजार में SUV सेंगमेंट में VENUE को उतारा था. Hyundai Venue भारत में 21 मई 2019 को लॉन्च हुई थी. जुलाई महीने में Venue भारत की बेस्ट सेलिंग कार बन गई थी. वेन्यू की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.5 लाख रुपये से 11.1 लाख रुपये के बीच है.
2. Kia Seltos
Kia Seltos की लगातार भारत में डिमांड बढ़ती जा रही है. इस SUV ने भारत में एंट्री के साथ ही अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. गूगल ट्रेंड में किआ सेल्टॉस दूसरे नंबर-1 पर है. यह कार 22 अगस्त 2019 को भारत लॉन्च हुई थी. लॉन्च के साथ KIA Seltos ने SUV सेगमेंट नंबर-1 पर पहुंच गई है. लॉन्चिंग से अबतक कंपनी को करीब 80,000 सेल्टॉस की बुकिंग मिल चुकी है, Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 16.99 लाख रुपये तक है.
3. Toyota Glanza
गूगल सर्च की दौड़ में साल 2019 में तीसरे नंबर पर Toyota Glanza है. टोयोटा ने ग्लैंजा हैचबैक कार इसी साल जून में लॉन्च हुई थी. इस कीमत 7,21,900 रुपये से 8,90,200 की रेंज में है. यह कार बीएस-6 से लैस है. टोयोटा ग्लैंजा सुजुकी मोटो कॉर्प और टोयोटा मोटो कॉर्प के बीच पार्टनरशिप का पहला प्रॉडक्ट है. यह कार मारुति सुजुकी बलेनो का रिब्रैंडेड वर्जन है.
4. MG Hector
साल 2019 में गूगल सर्च के मामले में चौथे नंबर पर MG हेक्टर रही है. 27 जून 2019 को लॉन्च हुई इस SUV की भारतीय बाजार में काफी डिमांड है. नवंबर में कंपनी ने हेक्टर की 3,239 यूनिट्स बेची हैं. वहीं कंपनी के पास बुकिंग का आंकडा 30 हजार को पार गया है. हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 12.48 लाख से शुरू होकर 17.28 लाख रुपये तक है. इंटरनेट कार होने की वजह से इसमें 100 से भी ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
5. S-Presso
मारुति सुजुकी की यह नई कार गूगल ट्रेंड में पांचवें नंबर रही है. मारुति की यह मिनी एसयूवी ने चंद महीने में ही अपनी पकड़ भारतीय बाजार में बना ली है. मारुति मारुति एस-प्रेसो 30 सितंबर 2019 को लॉन्च हुई थी. दिल्ली में मारुति सुजुकी S-Presso की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है और टॉप वर्जन की कीमत 4.91 लाख रुपये है. मारुति की S-Presso में बीएस-6 नॉर्म्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है.
6. Mahindra XUV300
भारतीय बाजार में महिंद्रा की कारों की खास डिमांड है. कंपनी ने 14 फरवरी 2019 को Mahindra XUV300 की लॉन्च की थी. गूगल सर्च में महिंद्रा की यह कार छठे नंबर पर है. हाल ही में कंपनी ने चुपके से Mahindra XUV300 को BS6 नॉर्म्स के साथ भी लॉन्च कर दिया. इसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 8,30,000 रुपये है. इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 में 1.2 लीटर का इंजन है.
7. Honda Civic 2019
होंडा की सिविक कार गूगल ट्रेंड में साल-2019 में सातवें नंबर पर रही. कंपनी मार्च 2019 में लॉन्च करने के बाद से अक्टूबर 2019 तक कुल 4375 सिविक की बिक्री की. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 17.93 लाख रुपये से लेकर 22.34 लाख रुपये तक है. होंडा सिविक में कंफर्ट के साथ लग्जरी का भी ध्यान रखा गया है.