भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच सभी ऑटो कंपनियां सीएनजी गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं. अब इसी कड़ी में जापानी कंपनी टोयोटा का नाम जुड़ गया है. भारत में टोयोटा ने अपनी सबसे पॉपुलर इनोवा को CNG वेरिएंट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. (Photo: File)
भारत में फिलहाल टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में मौजूद है. और जल्द कंपनी इसे सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश करने वाली है. इसको लेकर कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. (Photo: File)
टोयोटा की तरफ से अभी तक लॉन्चिंग की तारीख तय नहीं की गई है. लेकिन जिस तरह कंपनी लगातार टेस्टिंग कर रही है. उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सीएनजी वाली इनोवा भारत में इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है. (Photo: File)
दरअसल भारतीय बाजार में इनोवा की अच्छी पकड़ है, ज्यादा स्पेस और आरामदायक लंबे सफर के लिए इनोवा सबसे बेहतर गाड़ियों में से एक है. जुलाई से सितंबर के बीच CNG इनोवा क्रिस्टा भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है. (Photo: File)
अगर कीमत की बात करें तो सीएनजी इनोवा बाजार में मौजूद इनोवा से थोड़ी महंगी हो सकती है. पेट्रोल वेरिएंट इनोवा क्रिस्टा की कीमत करीब 15.36 लाख रुपये है और डीजल मॉडल की कीमत 16.14 लाख रुपये के करीब है. अनुमान लगाया जा रहा है कि CNG इनोवा की कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है. (Photo: File)
गौरतलब है कि टोयोटा ने इसी साल मार्च में इनोवा क्रिस्टा का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था. नई इनोवा के लुक और फीचर्स में कई बदलाव देखने को मिले हैं. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कॉस्मेटिक को अपग्रेड किया गया है. (Photo: File)
स्पेशल एडिशन इनोवा को केवल डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है. इस स्पेशल इनोवा कार के चारों ओर लीडरशिप के बैज, 17-इंच के नए ब्लैक अलॉय वील्ज, रियर स्पॉइलर और साइड स्कर्ट्स दिए गए हैं. एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, पडल लैम्प्स, कीलेस एंट्री, पुश-स्टार्ट बटन और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं. (Photo: File)