scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान

कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 1/8
कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली पुलिस ने कुछ समय के लिए दिल्ली की सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को छूने पर अस्थाई तौर पर 'पाबंदी' लगा दी है. इस बाबत दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को अब से कुछ देर पहले ही एक आदेश जारी किया है. (Photo: File)

कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 2/8
दिल्ली पुलिस ने आदेश में कहा, 'दिल्ली की सड़कों पर मौजूद दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाल-फिलहाल कुछ वक्त के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों से दूरी बनाएं. इसके लिए तय किया गया है कि कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी जांच के लिए शराबी वाहन चालक के करीब नहीं जाएगा.' हालांकि आदेश में इस बात का कहीं जिक्र नहीं है कि यह कदम कोरोना से बचाव के मद्देनजर उठाया गया है. (Photo: File)
शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही है पुलिस, कम कट रहे हैं चालान
  • 3/8
Advertisement
कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 4/8
दरअसल, शराबी वाहन चालकों से दूर रहने के लिए ही हाल-फिलहाल को यह रास्ता अपनाया गया है, ताकि ट्रैफिक पुलिसकर्मी कोरोना पीड़ित या फिर संदिग्ध के सीधे संपर्क में न पहुंचे. (Photo: File)
कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 5/8
गौरतलब है कि जब भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नशे (शराब) की माप के लिए मशीन का इस्तेमाल किसी ड्राइवर के मुंह पर करता है, उस वक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उसके बेहद करीब जाना पड़ता है. (Photo: File)
कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 6/8
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में लिखा है, 'ड्यूटी पर मौजूद दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जब तक दूर से ही देखने भर से इस बात का आभास न हो जाये कि संबंधित वाहन चालक शराब के नशे की हालत में है, तब तक उसे करीब जाकर या फिर रोककर उसकी जांच करने से बचें.' (Photo: File)
कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 7/8
दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने इस आदेश के साथ ही एक चालान तालिका भी जारी की है. इस चालान तालिका में फरवरी और मार्च के पांच दिन के ऐसे चालानों का आंकड़ा दिया गया है, जो शराब पीकर वाहन चलाने से संबंधित हैं. 14 फरवरी 2020 से 18 फरवरी तक राजधानी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ 265 चालान काटे गए थे. (Photo: File)
कोरोना: शराबी चालकों के करीब जाने से बच रही पुलिस, कम हुए चालान
  • 8/8
वहीं 14 मार्च से 18 मार्च तक यानी 5 दिनों के अंदर काटे गए चालानों की संख्या महज 19 ही है. दोनों महीनों के इन पांच दिनों के आंकड़ों से पता चलता है कि ट्रैफिक पुलिस ने शराबी वाहन चालकों से किस तरह दूरी बना ली है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement